डोनाल्ड ट्रंप देंगे अनुकूल माहौल, उम्मीदों ने बिटकॉइन को पहुंचाया $94000 के रिकॉर्ड स्तर के पार

दुनियाभर में सबसे बड़ी और बेहद मशहूर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत इसी साल के दौरान दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है. बुधवार को एशियाई कारोबार में यह 92,104 अमेरिकी डॉलर के स्तर पर था, लेकिन पिछले सत्र के अंतिम क्षणों में इसने 94,078 अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिटकॉइन 94,000 अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गया है, क्योंकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी क्रिप्टो ट्रेडिंग फ़र्म बक्ट (Bakkt) के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही थी, और इस रिपोर्ट से आगामी ट्रंप कार्यकाल के दौरान क्रिप्टोकरेंसी-अनुकूल नियमों की उम्मीदों ने ज़ोर पकड़ लिया.

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे बड़ी और बेहद मशहूर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत इसी साल के दौरान दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है. बुधवार को एशियाई कारोबार में यह 92,104 अमेरिकी डॉलर के स्तर पर था, लेकिन पिछले सत्र के अंतिम क्षणों में इसने 94,078 अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था.

'फ़ाइनेंशियल टाइम्स' ने दो जानकार लोगों के हवाले से बताया है कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप, जो ट्रुथ सोशल का संचालन करता है, बक्ट के ऑल-स्टॉक अधिग्रहण के करीब है, जो NYSE-ओनर इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज द्वारा समर्थित है.

आईजी के बाज़ार विश्लेषक टोनी साइकामोर ने कहा कि बिटकॉयन के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में ट्रंप के सौदे की रिपोर्ट के साथ-साथ कारोबारियों द्वारा ब्लैकरॉक के बिटकॉइन ईटीएफ़ पर नैस्डैक पर ऑप्शन ट्रेडिंग के पहले दिन का फ़ायदा उठाने से समर्थन मिला.

5 नवंबर को अमेरिका में हुए चुनाव के बाद से क्रिप्टोकरेंसी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि कारोबारियों का मानना है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के डिजिटल परिसंपत्तियों के लिए किए गए वादे से पाबंदियां घटेंगी और बिटकॉयन में जान आ जाएगी.

एनालिटिक्स और डेटा एग्रीगेटर CoinGecko के मुताबिक, कारोबारियो में बढ़ते उत्साह के चलते ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर से ऊपर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article