बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) अब कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं और कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट करके दी. अपनी फोटो में एक्ट्रेस जोया सर्जिकल मास्क पहने नजर आ रही हैं. वहीं, उनकी सेल्फी में हॉस्पिटल के कुछ स्टाफ भी साथ दिखाई दे रहे हैं, हालांकि वह जोया से काफी दूरी पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. अपनी सेल्फी को पोस्ट करते हुए जोया मोरानी ने अस्पताल को गुड बाय भी कहा.
बता दें कि एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि अस्पताल में मौजूद नर्स और डॉक्टर्स बिना डरे उनकी देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे पास उनके वर्णन के लिए कोई शब्द नहीं हैं. बता दें कि जोया मोरानी ने 'ऑलवेज कभी कभी' के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह 'भाग जॉनी' में भी नजर आई थीं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं