
Zero: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कुछ यूं किया 'हुस्न परचम' (Husn Parcham) पर डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'जीरो' का दूसरा सॉन्ग रिलीज
'हुस्न परचम' में कैटरीना कैफ
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
दीपिका पादुकोण ने किया ऐसा डांस उड़ गए रणवीर के होश, डांस फ्लोर पर यूं उड़ाया गरदा- Video
'जीरो (Zero)' फिल्म के इस सॉन्ग को लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा," दीवानों की ये भीड़ अब न होगी कम, आ गई है बबिता कुमारी लहराने परचम. साल का सबसे सिजलिंग सॉन्ग हुस्न परचम (Husn Parcham) रिलीज हुआ.'' गाने को कोरियोग्राफ करने वाले बोस्को मार्टिस ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "मुझे इस गाने का हिस्सा होने के लिए काफी खुशी है." बता दें, शाहरुख खान को बौने बउआ और कैटरीना कैफ को बॉलीवुड सुपरस्टार (बबिता कुमारी) के रूप में दिखाया गया है.
वैसे भी आनंद एल. राय देसी टच वाली फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं, और देसी टच पूरी तरह से फिल्म में नजर भी आ रहा है. इससे पहले रिलीज हुए 'इश्कबाजी' सॉन्ग में कैटरीना कैफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किस करती हुई दिखीं तो शाहरुख खान कहते ने अपने अंदाज में डायलॉग मारते हुए बोले 'ओए दुनिया वालों तुमने लाइफ में मेरी कभी इज्जत नहीं की, ये देखे बौना जा रहा है, ये देखो बौना आ रहा है. आज उसी बौने को बबीता कुमारी ने होंठों पर चूम लिया है.'
Kapil Shamra Wedding: कपिल शर्मा ने संगीत सेरेमनी में यूं मारा डायलॉग और फिर करने लगे डांस... देखें Video
देखें Video-
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की 'जीरो (Zero)' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसे लेकर जबरदस्त हाइप भी है. फिल्म में वीएफएक्स का कमाल है, और इसका बजट लगभग 100 करोड़ रु. से ज्यादा बताया जाता है. वैसे भी शाहरुख खान को एक हिट फिल्म की दरकार है क्योंकि काफी से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर वे अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं. 'जीरो' के 'इश्कबाजी' सॉन्ग को लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म का म्यूजिक अजय-अतुल (Ajay-ATul) ने दिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं