मुंबई से सटे पालघर (Palghar) जिले में ग्रामीणों ने चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में जीशान अय्यूब ने लिखा कि अब पालघर की घटना के बाद हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिएगा, मैं इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता. इसके अलावा जीशान अय्यूब ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है.
#palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) April 19, 2020
इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है।
पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वी में जीशान अय्यूब ने लिखा, "पालघर लिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिए, मैं आपकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता. इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है. पर घरबराइये नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे, देश को बचाने के लिए." बता दें कि पालघर की घटना को लेकर एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) अपने विचारों को लेकर खूब एक्टिव रहते हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर अपने बेबाक विचार रखने के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वहीं, पालघर की घटना की बात करें तो वारदात गुरुवार रात जिले के कासा पुलिस थाना इलाके में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह थी. रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे. गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवालों में से दो की पहचान साधुओं के रूप में हुई जबकि तीसरा उनका ड्राइवर था. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था. कासा पुलिस थाने के गडचिंचले के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात पहले इनकी कार रोकी, फिर पत्थरों और कोयते से निर्मम हत्या कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं