विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2019

जरीन खान ने 'लगदी लाहौर दी आ' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, झट से वायरल हो गया Video

Zareen Khan Dance Video: फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मचा रहा है.

जरीन खान ने 'लगदी लाहौर दी आ' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, झट से वायरल हो गया Video
जरीन खान (Zareen Khan) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मचा रहा है. जरीन खान (Zareen Khan) इस वीडियो में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के सुपरहीट सॉन्ग 'लगदी लाहौर दी आ' (Lagdi Lahore Di Aa) पर जबरदस्त डांस कर धमाल मचा रही हैं.  जरीन खान (Zareen Khan)  इस वीडियो में अपने डांस ट्रेनर के साथ डांस कर रही हैं. उनके इस डांस को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) के अपोजिट बॉलीवुड में कदम रखने वाली जरीन खान के इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देका जा चुका है.

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने 'सज के संवर के' सॉन्ग से मचाया गदर, 10 करोड़ से ज्यादा देखा गया Video

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zareen Khan ????????✨???????? (@zareenkhan) on

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. लोग उनके वीडियो को देखने के बाद उनके डांस की काफी तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) की एक्ट्रेस ने इस वीडियो में पंजाबी लुक को अपनाया है. जरीन खान ने इस दौरान हरे और क्रीम कलर का सलवार शूट कैरी किया हुआ था. जरीन इस वीडियो में काफी सुंदर दिख रही हैं. जरीन खान वैसे भी अच्छे डांस के लिए जानी जाती हैं.

खुद को 'आंटी' कहे जाने पर भड़कीं करीना कपूर, ट्रोलर्स को यूं दिया जवाब - देखें Video

 

 

जरीन खान (Zareen Khan) ने इस वीडियो को एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. लेकिन इस वीडियो को उनके फैंस अब तक पसंद कर रहे हैं. जरीन खान (zareen Khan) 'वीर (2010)' के अलावा 'रेडी', 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.  इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी. यही नहीं, 2017 में आई उनकी 'अकसर 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. जरीन खान (zareen Khan) तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com