सागरिका घटगे और जहीर खान ने 23 नवंबर को शादी कर ली है.
मुंबई:
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे! इंडिया' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की शादी 23 नवंबर को हो चुकी हैं. जोड़ी ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी एन्जॉय की. हालांकि, जहीर-सागरिका की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस में 27 नवंबर को रखा जाएगा. लेकिन इससे पहले शनिवार रात कपल ने फ्रेंड्स के साथ पार्टी मनाई.
'चक दे इंडिया!' गर्ल के हुए जहीर खान, देखें Wedding Photos
इसकी तस्वीरें सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, इस खास फोटो में वह पति जहीर खान के साथ नजर आ रही हैं. पार्टी में सागरिका ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड पीकॉक का ग्रे लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन कलर से काम किया गया है. बेहद कम मेकअप और ज्वैलरी में सागरिका स्टनिंग लग रही हैं.
पार्टी की इनसाइड फोटो अभिनेता आशीष चौधरी ने साझा की, इसमें वह पत्नी समीता, जहीर-सागरिका, युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल के साथ नजर आ रहे हैं. अशीष इससे पहले जहीर-सागरिका की शादी की फोटो भी शेयर कर चुके हैं.
जब जहीर ने बताई परिवार को शादी की बात तो घरवालों ने मंगवाई थी- 'चक दे इंडिया' की सीडी
बता दें, कुछ महीनों तक डेटिंग करने के बाद जहीर और सागरिका ने इस साल 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी. 23 नवंबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
VIDEO: ‘अंगदान’ पर स्वरा भास्कर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'चक दे इंडिया!' गर्ल के हुए जहीर खान, देखें Wedding Photos
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने किया विवाह, रिसेप्शन 27 नवंबर को
इसकी तस्वीरें सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, इस खास फोटो में वह पति जहीर खान के साथ नजर आ रही हैं. पार्टी में सागरिका ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड पीकॉक का ग्रे लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन कलर से काम किया गया है. बेहद कम मेकअप और ज्वैलरी में सागरिका स्टनिंग लग रही हैं.
पार्टी की इनसाइड फोटो अभिनेता आशीष चौधरी ने साझा की, इसमें वह पत्नी समीता, जहीर-सागरिका, युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल के साथ नजर आ रहे हैं. अशीष इससे पहले जहीर-सागरिका की शादी की फोटो भी शेयर कर चुके हैं.
जब जहीर ने बताई परिवार को शादी की बात तो घरवालों ने मंगवाई थी- 'चक दे इंडिया' की सीडी
बता दें, कुछ महीनों तक डेटिंग करने के बाद जहीर और सागरिका ने इस साल 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी. 23 नवंबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
VIDEO: ‘अंगदान’ पर स्वरा भास्कर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं