Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहेना कुमारी को रिप्लेस करेंगी यह एक्ट्रेस, देखें Photos

Yeh Rista Kya Kahlata Hai: 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहेना कुमारी सिंह को रिप्लेस करने के लिए नई एक्ट्रेस आ गई हैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहेना कुमारी को रिप्लेस करेंगी यह एक्ट्रेस, देखें Photos

Yeh Rista Kya Kahlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखेगा यह नया चेहरा

खास बातें

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक्ट्रेस हर्षा खांडेपारकर करेंगी ये रोल
  • हर्षा खांडेपारकर ने खास बातचीत में बताया कि सेट पर पहले दिन क्या हुआ था
  • हर्षा खांडेपारकर सेट पर पहले दिन काफी नर्वस थी...
नई दिल्ली:

राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rista Kya Kahlata Hai) में कीर्ति नक्ष सिंघानिया का रोल अब एक्ट्रेस हर्षा खांडेपारकर करेंगी. जैसा आपको पता है पहले शो में इस किरदार को मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) कर रही थीं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है. कीर्ति नक्ष सिंघानिया के किरदार को करने जा रही हैं हर्षा खांडेपारकर (Harsha Khandeparkar) से खास बातचीत की गई तो उन्होंने सेट पर अपने पहले दिन के अनुभव को बताते हुए  कहा कि मैं पहले दिन बहुत ही ज्यादा नर्वस थी लेकिन जिस तरह से पूरी टीम ने मेरा खास अंदाज में स्वागत किया वह मुझे बहुत अच्छा लगा.

5ce0ujng

हर्षा खांडेपारकर (Harsha Khandeparkar) ने कहा, 'मैं इस शो का हिस्सा बनने जा रही हूं. इस बात से बेहद खूश हूं'. हर्षा खांडेपारकर से जब पूछा गया कि आपकी तुलना तो मोहेना से की जाएगी तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं. तो इस पर उन्होंने कहा कि यह तो लाजमी है कि मेरी तुलना मोहेना से की जाएगी क्योंकि पहले इस किरदार को मोहेना कर रही थी. मोहेना ने बेहद शानदार तरीके से इस कैरेक्टर को किया है और मैं अब इसे अपने हिसाब से करूंगी. इस कैरेक्टर को लेकर मेरा अपना अलग नजरिया है. मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.;

5n0gsmco
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस शो में अपने पति का किरदार निभाने वाले को- स्टार शहजाद शेख के बारे में हर्षा कहती हैं कि वह बहुत ही ज्यादा क्यूट हैं. वह हमेशा मेरी सहायता करते हैं सिर्फ इतना ही नहीं सीन करते वक्त मैं उनके साथ काफी कंफर्टेबल हूं. दिलचस्प बात यह है कि शहजाद ने शो में ऋषि देव की जगह ली है. अपने करियर के बारे में बात करते हुए हर्ष कहती हैं, “यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है. मैंने जूलॉजी में अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कर लिया है क्योंकि शिक्षित होना एक महत्वपूर्ण पहलू है. ”

q637uvr