बॉक्स ऑफिस पर यश की 'केजीएफ 2' की धूम है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की 'रनवे 34' और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हो गईं. इसका फायदा यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' को मिला. यश की एक्शन फिल्म ने कमाई के मामले में आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ दिया है. इस तरह अब आमिर खान की दंगल हिंदी में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है. एक डब फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.
The 21-day total net collections of ‘K.G.F. Chapter 2' (dubbed in Hindi) are Rs. 391.65 crore. ‘Dangal' lifetime total Rs. 387 crore. And mind you, the KGF total is mainly of non-South states because the dubbed Hindi version was hardly released in the Southern states.
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 5, 2022
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, 'केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन का 21 दिन का कलेक्शन 391.65 करोड़ रुपये रहा है. 'दंगल' का लाइफटाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपये रहा. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केजीएफ का टोटल गैर दक्षिण राज्यों से है क्योंकि हिंदी वर्जन को दक्षिण राज्यों में बमुश्किल ही रिलीज किया गया है. इस तरह केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. दंगल तीसरे नंबर पर आ गई है. मुझे गर्व है कि मैंने इस बात का अनुमान फिल्म रिव्यू के दौरान ही लगा लिया था.'
So ‘K.G.F.Chapter2'(dubbed) becomes all-time 2nd highest grossing film in Hindi, displacing ‘Dangal' to 3rd spot. Am proud to say that I was the only one to predict this on the day ‘Chapter2' released,in my review. Some spineless trade analysts passing it off as their prediction!
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 5, 2022
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी नजर आए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है. इस खबर के आने के बाद से फैन्स में जबरदस्त उत्साह है.
ये VIDEO भी देखें : हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे रिया चक्रवर्ती और रकुल प्रीत सहित कई सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं