विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2021

टोक्यो ओलंपिक्स के सेमी फाइनल में पहुंचकर महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पूरे बॉलीवुड ने यूं दी बधाई

टोक्यो में महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वुमन हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है.

टोक्यो ओलंपिक्स के सेमी फाइनल में पहुंचकर महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पूरे बॉलीवुड ने यूं दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक्स के सेमी फाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोक्यो ओलंपिक्स में महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फाइनल में बनाई जगह
भारत ने 1-0 से दिया ऑस्ट्रेलिया को मात
नई दिल्ली:

टोक्यो में महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वुमन हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब ओलंपिक के इतिहास में अपनी महिलाएं सेमी फाइनल खेलेंगी. बता दें, शनिवार को भारत ने दो चुनौतियों का सामना किया. पहले तो इस ‘आर या पार' के मुकाबले में महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाया. इसके बाद लोग इस बात की उम्मीद लगाने लगे कि ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड को मात दे दे.

ऐसे में आखिरकार सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की प्रार्थनाएं काम आईं और रानी रामपाल की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1-0 से शिकस्त देते हुए सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस शानदार जीत पर बॉलीवुड की तरफ से भी बधाई संदेश आने शुरू हो गए हैं. प्रति जिंटा से लेकर तापसी पन्नू ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. बॉलीवुड से किसने क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए एक नजर डालते हैं.

प्रीती जिंटा 

तापसी पन्नू 

राजकुमार राव 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: