
अहान शेट्टी के साथ कई बार स्पॉट हुई हैं तान्या श्रॉफ
'तड़प' और 'आरएक्स 100' जैसी फिल्म में नजर आ चुके सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों खूब चर्चा में है और उनके चर्चा में रहने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका रिलेशनशिप हैं. दरअसल, सुनील शेट्टी के बेटे के लिंक अप की खबर तान्या श्रॉफ के साथ जोड़ी जा रही हैं. वह अथिया शेट्टी और राहुल शेट्टी की शादी में भी शिरकत करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं. ऐसे में तान्या श्रॉफ है कौन? कैसी दिखती है? आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान से आया लहंगा पहने स्वरा भास्कर ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
'गुम हैं किसी के प्यार में' की आयशा सिंह को हर्षद अरोड़ा के साथ देख फैंस हुए खुश, लिखा- 'विराट और पाखी को छोड़ो...'
फराह खान ने अब्दू रोजिक का सुबह 4 बजे बनाया वीडियो किया शेयर तो सिमी ग्रेवाल ने किया दिलचस्प कमेंट, देखें पोस्ट
तान्या श्रॉफ मशहूर बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी हैं. उन्होंने फैशन कॉलेज ऑफ लंदन से पढ़ाई की है. हाल ही में तानिया श्रॉफ की तस्वीरें अथिया शेट्टी की शादी के दौरान काफी सादा वायरल हुई थीं.
खूबसूरती के मामले में तान्या श्रॉफ का कोई जवाब नहीं हैं. अपने हर लुक में वो किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं. सोशल मीडिया पर तान्या की तस्वीरें अक्सर वायरल होती है.
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसे तान्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह खूबसूरत सा मल्टी कलर लहंगा पहनी नजर आ रही हैं. अपने बालों में टाइट चोटी बनाकर माथे पर मांग टीका लगाया हैं. यह तस्वीर शायद अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के दौरान की है. इस पर अथिया-राहुल के अलावा सुनील शेट्टी ने भी लव इमोजी शेयर की हैं. वहीं उनके फॉलोअर्स को यह फोटो काफी पसंद आ रही है