विज्ञापन

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं आमिर खान की भांजी सहर हेगड़े, न हो यकीन तो खुद देख लीजिए

आमिर खान की भांजी अभी तक किसी भी फिल्म में नहीं दिखी हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उनका लुक किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं आमिर खान की भांजी सहर हेगड़े, न हो यकीन तो खुद देख लीजिए
आमिर खान की भांजी सहर हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

 Aamir Khan Niece Seher Hegde : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 3 दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. आमिर खान के फैंस को  आज भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. फिलहाल कुछ सालों से आमिर खान पर्दे से दूर हैं. इस बीच आमिर खान के बडे़ बेटे जुनैद खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. हालांकि आमिर खान की बेटी आइरा ने सिंपल लाइफ को चुना और शादी कर अपना घर बसा लिया. दूसरी तरफ आमिर खान की भांजी ने अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, आमिर खान की भांजी हाल ही में एक इवेंट में फैमिली संग पहुंची थीं. यहां से आमिर खान की भांजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खूबसूरती में नहीं एक्ट्रेस से कम
वीडियो में आमिर खान की भांजी सहर हेगड़े की खूबसूरती बता रही है कि वह एक्ट्रेस बन सकती हैं. सहर हेगड़े आमिर खान की बड़ी बहन निखत हेगड़े की बेटी हैं. आमिर खान चार बहन-भाई हैं और सबसे बड़ी निखत हेगड़े हैं. निखत हेगड़े को शाहरुख खान की फिल्म पठान में देखा गया था. निखत फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, जिसमें हम है राही प्यार के, तुम मेरे हो, मदहोश और लगान जैसी फिल्में भी शामिल हैं. निखत ने कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है. निखत की शादी संतोष हेगड़े से हुई और शादी से उन्हें बेटी सहर हेगड़े हुईं. सहर हेगड़े दिखने में बेहद खूबसूरत हैं.

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

सहर हेगड़े फिलहाल 20 साल की हैं और अभी तक किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. कहा जा रहा है कि सहर एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं और साथ ही मॉडलिंग भी कर रही हैं. सहर की मॉडलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैल चुकी हैं. बता दें, सहर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत लुक वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सहर के सोशल मीडिया पर सिजलिंग से देसी लुक में तस्वीरें देखने को मिलेंगी. सहर के इंस्टाग्राम पर 1,349 फॉलोअर्स हैं और वह अब तक 32 पोस्ट कर चुकी हैं. सहर को इंस्टाग्राम पर उनकी पूर्व मामी किरण राव भी फॉलो करती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com