बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने काम और अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता था. उनके निधन को 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. एक्टर के निधन के मामले में सीबीआई (CBI) जांच जारी है. इससे इतर हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्टर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेट खेलते हुए अंदाज देखने लायक है. सुशांत के इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 15 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) वीडियो में बड़े ही शानदार अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हैं. एक्टर के अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. एक्टर के शॉक को देखकर पूरा माहौल वहां तालियों से गूंज उठता है. सुशांत के इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्मफेयर ने लिखा, "जब सुशांत सिंह राजपूत ने एम एस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से धमाल मचा दिया था." एक्टर के वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म एम.एस.धोनी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार अदा किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया था.
सुशांत सिंह रापूत (Sushant Singh Rajput) बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर हाल ही में खबर आई थी की सीबीआई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा सकती है. एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल किस देश में है मेरा दिल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्होंने खूब नाम भी कमाया था. वहीं, फिल्म काय पो चे से सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई धमाकेदार फिल्में भी कीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं