विज्ञापन

जब एक अवॉर्ड शो के दौरान सिंगर पर आग बबूला हुए सलमान खान, कहा- हो गया तुम्हारा, अब निकलो यहां से...

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान यूं तो बहुत सॉफ्ट हार्टेड हैं, लेकिन उनका गुस्सा भी बहुत तेज हैं, जिससे कई एक्टर और सिंगर को गुजरना पड़ा हैं. इसकी एक बानगी एक अवॉर्ड शो के दौरान भी नजर आई, आइए आपको दिखाते हैं वो थ्रोबैक वीडियो.

जब एक अवॉर्ड शो के दौरान सिंगर पर आग बबूला हुए सलमान खान, कहा- हो गया तुम्हारा, अब निकलो यहां से...
जब एक अवॉर्ड शो के दौरान सिंगर पर आग बबूला हुए सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान यूं तो इंडस्ट्री के भाईजान कहलाए जाते हैं और वह हर किसी की हेल्प भी करते हैं. लेकिन सलमान खान का गुस्सा भी बहुत तेज हैं और वह गुस्से में किसी को भी कुछ कह सकते हैं या थप्पड़ भी मार सकते हैं. ऐसे कई सारे इंसिडेंट सलमान खान के साथ हो चुके हैं, जिसमें उनका गुस्सा फैंस को साफ नजर आया. उसी तरह से एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान ने अरिजीत सिंह के गाने की इंसल्ट की, तो सिंगर मिथुन ने उन्हें किस तरह से जवाब दिया आइए आपको दिखाते हैं थ्रोबैक वीडियो.

सलमान खान और मिथुन के बीच अवॉर्ड शो में हुई कंट्रोवर्सी


इंस्टाग्राम पर khan_universe_1 नाम से बने पेज पर एक अवॉर्ड शो का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सलमान खान आशिकी-2 के गाने तुम ही हो को अवार्ड देने के लिए सिंगर मिथुन को मंच पर बुलाते हैं. इस दौरान सलमान अरिजीत के गाने तुम ही हो की बेइज्जती कर देते हैं, जिस पर मिथुन सलमान को जवाब देते हैं कि तुम ही हो गाने ने लोगों को सुलाया नहीं, जगाया है. इसके बाद सलमान मिथुन के पैंट से चिपका हुआ एक रैपर निकालते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं. जिस पर मिथुन कहते हैं कि आप एक्टर्स 6 घंटे बैठ कर रखते हैं, इसलिए यह होता है. इस पर सलमान जोरदार आवाज में चिल्लाते हैं और कहते हैं हो गया तुम्हारा, अब निकलो यहां से. ये सुनकर वहां बैठा हर कोई इंसान हक्का-बक्का रह जाता है, लेकिन मिथुन मुस्कुराते हुए कहते हैं मैं आपसे डरा नहीं और दोनों हंस देते हैं.

इस इंसिडेंट के बाद शुरू हुई सलमान और अरिजीत की दुश्मनी
अवॉर्ड फंक्शन में जब सलमान अरिजीत के गाने तुम ही हो की बेज्जती की, तो सलमान खान और अरिजीत सिंह के कोल्ड वॉर शुरू हो गई थी और कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात भी नहीं की. यहां तक कि अरिजीत ने सलमान के लिए कोई गाना भी नहीं गया, लेकिन फिल्म टाइगर 3 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए रुआन गाना गाया और दोनों ने इस दुश्मनी को भी खत्म कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: