
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर के बारे में तो सभी जानते हैं. अक्षय और रवीना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने से बात प्यार तक जा पहुंची. इस पूर्व जोड़ी ने साथ में कई हिट फिल्में दीं, जिसमें मोहरा जैसी हिट फिल्म भी शामिल हैं. इस फिल्म का रोमांटिक गाना टिप-टिप बरसा पानी आज भी लोगों में प्यार जगाने का काम करता है. पर्दे पर हिट रही यह जोड़ी जिंदगी में एक ना हो सकी. इसकी वजह थे खुद अक्षय कुमार. कहा जाता है कि खिलाड़ी कुमार की लाइफ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री होने के बाद एक्टर ने रवीना टंडन को छोड़ दिया और जब इसके बारे में सनी देओल को पता चला तो जाने फिर क्या हुआ.
रवीना के लिए अक्षय से भिड़ गए थे सनी?
यह बात उन दिनों की है जब रवीना टंडन बॉलीवुड तारा सिंह सनी संग फिल्म जिद्दी की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म जिद्दी साल 1997 में रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट हुई. इसकी शूटिंग को दौरान रवीना ने सनी को अपने ब्रेकअप का दुखड़ा सुनाया था और यह सुनकर सनी बहुत दुखी हुए थे. रवीना का उदास चेहरा और टूटा हुआ दिल देखते हुए सनी ने अक्षय से बात की और उन्हें समझाया, लेकिन कोई बात नहीं बनी, क्योंकि उस वक्त अक्षय कुमार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के प्यार में खो चुके थे. इतना कुछ होने के बाद भी अक्षय, सनी और रवीना में आज भी रिश्ता बहुत मधुर है. जानकर हैरान होंगे कि अक्षय ने ना सिर्फ रवीना बल्कि शिल्पा को भी चीट किया.
शिल्पा शेट्टी को भी दिया धोखा
अक्षय ने ट्विंकल खन्ना के लिए शिल्पा शेट्टी को छोड़ दिया था. साल 1999 में अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने साथ में पहली बार फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की थी और इसके बाद इसी साल फिल्म जुल्मी में यह जोड़ी नजर आई थी. अक्षय और ट्विंकल ने साथ में दो फिल्म की और फिर साल 2001 में शादी रचा ली. इस शादी से कपल को दो बच्चे भी हैं. अक्षय, शिल्पा और रवीना आज सभी अपनी-अपनी लाइफ में सेट हैं और आज भी सब फिल्मों में काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं