विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

जब सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं अमृता सिंह, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी

पहली नजर में सैफ अली खान और अमृता सिंह को देखकर कोई भी यही कहता कि ये तो हैप्पिली मैरिड परफेक्ट कपल हैं, लेकिन इस शो में बातचीत के दौरान कई ऐसे भी खुलासे हुए जो दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की शुरुआत का इशारा दे रहे थे.

जब सैफ अली खान को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं अमृता सिंह, पति की इन चीजों से हर वक्त परेशान रहती थीं सारा अली खान की मम्मी
सैफ अली खान को लेकर इनसिक्योर थीं अमृता सिंह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक ऐसा कपल है जिनकी शादी ही नहीं बल्कि उनका तलाक भी हमेशा से ही सुर्खियों की वजह रहा है.  हम बात कर रहे हैं छोटे नवाब यानी सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की.  इस कपल ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी शादीशुदा जिंदगी के डार्क सेक्रेट्स को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बाद लोगों ने एलीमनी और बच्चों की कस्टडी को होने लेकर होने वाली दोनों की लड़ाई का भी खूब ड्रामा देखा. आपको बता दे कि सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी, तब सैफ  अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और अमृता बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. वैसे तो दोनों के झगड़ों के कई किस्से आप जानते होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

 सैफ अली खान को लेकर इनसिक्योर थीं अमृता सिंह 

 सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी हमेशा से ही चर्चा में रही. वजह थी सैफ से अमृता का उम्र में 12 साल बड़ा होना. अमृता और सैफ ने गुपचुप तरीके से शादी की और फिर जब सामने आए तो दोनों ने सिमी गरेवाल के टॉक शो में अपनी जिंदगी और लव लाइफ के कई राज खोले. पहली नजर में इस कपल को देखकर कोई भी यही कहता कि ये तो हैप्पिली मैरिड परफेक्ट कपल हैं, लेकिन इस शो में बातचीत के दौरान कई ऐसे भी खुलासे हुए जो दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की शुरुआत का इशारा दे रहे थे. 

जब अमृता ने कहा, मन करता है सैफ का... 

 इस इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने एक ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर आप भी यही कहेंगे कि दोनों की बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. अमृता ने कहा कि, सैफ अली खान का दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ करीब जाकर काम करने को लेकर वो बहुत इनसिक्योर थीं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कभी-कभी वो सैफ से  लड़ती थीं और उनका मन करता था कि वो फ्राइंग पैन सैफ के सिर पर मार दें. अमृता ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं झूठ बोलूंगी अगर मैंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं किया. हमारी अपनी समस्याएं हैं, हमारे अपने झगड़े हैं.मुझे लगता है कि एक महिला के लिए असुरक्षित महसूस करना सामान्य बात है. मैं रोई, लड़ी, सामान्य चीजें कीं जो कोई भी महिला करना चाहती थी. मैं सैफ के सिर को फ्राइंग पैन से मार देना चाहती थी'. 

बहस, बवाल और आरोपों के बीच हुए अलग 

 साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग हो गए. हालांकि दोनों का अलगाव बहुत ड्रैमेटिक रहा. पहले तो दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए उसके अलावा अमृता सिंह ने अपनी शादी को लेकर कई सीक्रेट्स उजागर किया और सैफ को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं सैफ अली खान ने भी चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि अमृता को दी जाने वाली भारी भरकम एलुमनी जुटाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. आपको बता दें कि उसे वक्त अमृता सिंह को गुजारा भत्ता के तौर पर 5 करोड़ रुपए मिले थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com