विज्ञापन
Story ProgressBack

जब अक्षय कुमार की बेटी के दोनों हाथों पर पालतू कुत्ते ने काटा, 4 इंजेक्शन लगने के बावजूद कुत्ते का बचाव करती रहीं नितारा

ट्विंकल खन्ना ने याद करते हुए कहा, "इस क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी...पढ़ें क्या हुआ था इसके बाद.

Read Time: 3 mins
जब अक्षय कुमार की बेटी के दोनों हाथों पर पालतू कुत्ते ने काटा, 4 इंजेक्शन लगने के बावजूद कुत्ते का बचाव करती रहीं नितारा
बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने 'दोनों हाथों पर काट लिया' था. टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने हालिया कॉलम में ट्विंकल ने अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके लिए अपनी बेटी के प्यार और अटैचमेंट के बारे में डिटेल में बात की. ट्विंकल ने कहा कि नितारा ने 'रेबीज के तीन टीके और टिटनेस का एक टीका' लगवाने के बाद भी अपने प्यारे डॉग को डिफेंड किया और इसे 'एक एक्सिडेंट' बताया.

बेटी के 'दोनों हाथों पर काटे जाने' पर ट्विंकल

ट्विंकल खन्ना ने याद करते हुए कहा, "इस क्रिसमस पर किसी ने गलती से बच्चों (आरव और नितारा) के सामने चिकन की एक प्लेट रख दी जबकि फ्रेडी आसपास था. वह प्लेट पर कूद पड़ा और टुकड़ों को निगलने लगा. मेरा 11 साल की बच्ची को ये चिंता थी कि कही वो लकड़ी की सीख भी ना निगल जाए. उसने वो सीख मुंह से खींचने की कोशिश की और फ्रेडी ने उसके दोनों हाथों पर काट लिया."

नितारा ने कहा कि फ्रेडी का इरादा  उसे काटने का नहीं था

फ्रेडी के साथ इन्सिडेंट के बाद नितारा का रिएक्शन याद करते हुए ट्विंकल ने लिखा, "रेबीज के तीन इंजेक्शन और बाद में टेटनस का एक शॉट. वह दावा करती है कि उसे कोई रिग्रेट नहीं है. यह एक एक्सिडेंट था. उसका इरादा मुझे काटने का नहीं था और यह जब तक फ्रेडी ठीक है तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता. अब अगर मैंने अनजाने में उसकी उंगलियों को काट लिया होता तो ना केवल लगातार आरोप लगते, बल्कि 20 साल बाद यह उसके थेरेपी सेशन के दौरान गहन चर्चा का टॉपिक होता.

ट्विंकल खन्ना अक्सर इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार, अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ-साथ अपनी एक्सटेंडेट फैमिली की फोटो शेयर करती रहती है. नितारा 11 साल की हैं जबकि आरव 21 साल के हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रिलीज से पहले ही पंकज त्रिपाठी ने खोल डाला राजा, बता दिया कैसा होगा Mirzapur 3 में कालीन भैया का रोल
जब अक्षय कुमार की बेटी के दोनों हाथों पर पालतू कुत्ते ने काटा, 4 इंजेक्शन लगने के बावजूद कुत्ते का बचाव करती रहीं नितारा
बॉबी के लुक्स, ऋतिक के एक्सप्रेशन...इस शख्स की मिमिक्री देख कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी, लोग बोले- ये आया बॉडी लोशन
Next Article
बॉबी के लुक्स, ऋतिक के एक्सप्रेशन...इस शख्स की मिमिक्री देख कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी, लोग बोले- ये आया बॉडी लोशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;