अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक के तौर पर जाने जाते हैं. आज उनके पास गाड़ी, बंगला, दौलत शौहरत सब है लेकिन शुरुआत उनके लिए भी आसान नहीं थी. बिग बी फिल्मी सफर की रेस में आने से पहले न्यूज रीडर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कोशिश भी खूब की...लेकिन रिजेक्ट हो गए. ऑल इंडिया रेडियो ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि उनकी आवाज बहुत भारी है. यहां से निराशा हाथ लगी लेकिन हिम्मत नहीं हारी.
फिल्म लाइन में जाने का उनका सपना अब भी ताजा था. आज पर्सनैलिटी के मामले में सबको पीछे छोड़ने वाले बिग बी को कभी लुक्स के लिए बातें सुननी पड़ती थीं. उस वक्त मेकर्स को अमिताभ बच्चन की शक्ल में वो हीरो वाली बात नहीं दिखती थी...हालांकि बिग बी ने कभी हार नहीं मानी. वो अपनी कोशिशों के साथ डटे रहे. यही राह उन्हें अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' तक लेकर गई. बिग बी के करियर के शुरुआत की ये कहानियां तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से बिग बी क्या किया करते थे? उनकी फर्स्ट जॉब कौनसी थी....कहां थी और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिलते थे ?
बिग बी ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कोलकाता में एक ब्रिटिश मैनेजिंग एजेंसी के एक्जीक्यूटिव के तौर पर की थी. अपने स्ट्रगल डेज का ये किस्सा उन्होंने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में सुनाया था. कोलकाता को थैंक्यू कहते हुए बिग बी ने अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताया और बताया कि बतौर एक्जीक्यूटिव उनकी पहली सैलरी 1640 रुपए थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं