
इस शख्स ने दोस्त की शादी में मटक-मटक किया डांस
भारतीय शादियां धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के बिना अधूरी होती हैं. शादी एक ऐसा मौका होता है, जिसमें अपनी परफॉर्मेंस में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते. अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स माधुरी दीक्षित और आमिर खान की 1990 की फिल्म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के गाने 'सारे सारे लड़कों की करदो शादी' पर डांस कर रहा है. वीडियो एक शर्ट, मैरून स्वेटर और पैंट पहने एक आदमी के साथ डांस फ्लोर पर मस्ती में थिरकने से शुरू होता है. इस क्लिप में लोगों साफ दिख रहा है कि लोग इस आदमी को चीयर कर रहे हैं और ताली बजाकर उसका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं. उसके जोशीले डांस मूव्स ने मेहमानों को हैरान कर दिया है.
वाह अंकल ने क्या Dance किया है 😁👏🔥 pic.twitter.com/cME7U9slhm
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 24, 2022
यह भी पढ़ें
1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या राय तब दिखती थीं ऐसीं, 29 साल पुराना Video वायरल, मासूमियत पर फिदा हुए फैन्स
संजय दत्त के बेटे शहरान हाइट में हो गए हैं पापा के कंधे के बराबर, क्यूटनेस देख कर फैंस बोले- दत्त परिवार का अगला सुपरस्टार
चार साल बाद 'पठान' से शाहरुख खान ने रचा शानदार कमबैक का इतिहास, लेकिन इतने लकी नहीं रहे यह सुपरस्टार
वीडियो को अब तक ट्विटर पर 14,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह! शानदार." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया." तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "वाह! क्या डांस है. इस वीडियो को ''ज़िन्दगी गुलज़ार है'' नाम कि ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस आदमी का मस्ती में डांस करने का अंदाज सबको भा रहा है.
इस शख्स का अपनी दोस्त की शादी में डांस करने का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. 29 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत एक शख्स द्वारा एक शादी में ढोल-नगाड़ों की नकल करते हुए की जाती है. वह कुछ कदम पीछे हटता है और डांस करने से पहले सलामी भी देता है.
वह फिर एक तरफ जाता है और जंपिंग जैक करता है. वह आदमी अपना एक हाथ भी ऐसे हिलाता है जैसे क्रिकेट मैच में गेंद फेंकने के लिए तैयार हो रहा हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.