War Box Office Collection Day 16: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' ने रिलीज के तीसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में धुआं उड़ा रखा है. फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार रिकॉर्ड बनाए हैं. रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग के जरिए 32 करोड़ रुपये कमाने वाली 'वॉर' इसी हफ्ते 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा 'वॉर' (हिंदी वर्जन) ने बीते दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म ने 16वें दिन कुल 275 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा. वहीं, सभी वर्जन में कुल मिलाकर वॉर ने 288 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Karwa Chauth 2019: शिल्पा, मीरा और रवीना का सेलिब्रेशन, देखें तस्वीरें
#War stays strong in Week 2... Has one more week to score... No major release [till #HF4] will help... [#Hindi; Week 2] Fri 7.10 cr, Sat 11.20 cr, Sun 13.20 cr, Mon 4.40 cr, Tue 3.90 cr, Wed 3.35 cr, Thu 3.50 cr. Total: ₹ 275.15 cr. Incl #Tamil + #Telugu: ₹ 288 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Hrithik Roshan) की 'वॉर' जल्द ही आमिर खान की 'धूम 3' को भी पछाड़ सकती है. इसके अलावा फिल्म इसी हफ्ते 'सुल्तान' जैसी धमाकेदार मूवी को पीछे छोड़ सकती है. गांधी जयंति के मौके पर रिलीज हुई 'वॉर' ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी सबका खूब दिल जीता. कमाई से इतर फिल्म दर्शकों और समीक्षकों के दिन में जगह बनाने में भी कामयाब रही. 'वॉर' के जरिए ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखा जाना था, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था.
कभी सारा तो कभी अनन्या से जोड़ा जाता है कार्तिक आर्यन का नाम, शादी पर बोले-मम्मी से पूछना पड़ेगा
#War will cross *lifetime biz* of #Dhoom3 today [Wed]... Will cross #Sultan over the weekend... [#Hindi; Week 2] Fri 7.10 cr, Sat 11.20 cr, Sun 13.20 cr, Mon 4.40 cr, Tue 3.90 cr, Wed 3.35 cr. Total: ₹ 271.65 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 284.20 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2019
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन. बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है. कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है. इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं