
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेता खालिद का निधन हो गया है. उनका निधन केरल के कोट्टायम जिले के वाइकोम के नजदीक एक फिल्म के सेट पर हुआ है. खालिद 70 साल के थे. वह सिनेमा और थियेटर से जुड़े हुए थे. खालिद की मौत की जानकारी केरल पुलिस ने दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि खालिद का शव फिल्म के सेट पर शौचालय में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ा मिला है. फिल्म की यूनिट के अन्य सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन उन्हें बचाया डॉक्टर उन्हें नहीं जा सका.
सूत्रों के अनुसार, खालिद वाइकोम के पास एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्मी की शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ. खालिद साउथ सिनेमा की मशहूर कलाकारों में से एक थे. उन्होंने मलयालम टीवी शोज के अलावा फिल्मों में खूब काम किया था. एक लोकप्रिय मलयालम हास्य धारावाहिक में काम करने के बाद खालिद घर-घर में मशहूर हो गए थे. मशहूर सिनेमैटोग्राफर जिम्शीर एवं शीजू खालिद तथा निदेशक खालिद रहमान उनके बेटे हैं.
खालिद की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है. वहीं उनकी मौत किस वजह से हुई है इसको लेकर पुलिस अपनी जांच शुरू कर दी है. खालिद से मलयालम सिनेमा में शोक का माहौल है. हर कोई दिग्गज अभिनेता को याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है. खालिद ने साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर दर्शकों के दिलों को जीता था. वह पर्दे पर अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. जिसे काफी पसंद किया जाता था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं