
'विवाह' में अमृता राव की बहन छुट्की का बदल गया है पूरा लुक
शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह हर एक की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में जुड़ी हुई है. इस फिल्म में जितना शाहिद और अमृता के करिदार को पसंद किया गया था उतना ही उनकी छोटी बहन छुटकी यानी की अमृता प्रकाश के किरदार को पसंद किया गया. फिल्म में अमृता राव और उनकी बहन की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. वहीं अब इस फिल्म को 15 साल होने जा रहे हैं. अब अमृता की बहन छुटकी यानी की अमृता प्रकाश का लुक पूरा बदल गया है उनका ये लुक देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
सोहेल खान और सीमा ही नहीं बॉलीवुड के ये 5 कपल भी लंबी शादी के बाद दे चुके हैं एक-दूसरे को तलाक, निभाया था सालों तक रिश्ता
अमृता और अनमोल ने हनीमून वीडियो में किया खुलासा, एक आदमी उनकी खूबसूरती पर हो गया था फिदा
विवाह एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर दिया फैंस को सरप्राइज, खुला सीक्रेट मैरिज का राज
अमृता प्रकाश का बदल गया है पूरा लुक
हाल ही में अमृता प्रकाश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इस तस्वीरों में अमृता का ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है. किसी तस्वीरों में वे बैकलेस आउटफिट्स में नजर आ रही हैं तो किसी तस्वीर में वे टू पीस में दिख रही हैं. उनके इस लुक को देखकर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- यकीन नहीं होता आप पूरी बदल गई हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या ये वही छुटकी है ?
बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस
काम की बात करें तो अमृता ने साल 2003 से अपना करियर शुरू किया पहले वे 'कोई मेरे दिल में है' में नजर आईं थी. उसके बाद वे 'विवाह' फिल्म में दिखीं. इस फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. इसके बाद वे 'एक विवाह ऐसा भी' और 'तुम बिन मिली' में अहम किरदार में नजर आईं . अमृता प्रकाश फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.