
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी रचाई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
3 महीने की तलाश के बाद विराट को मिली अनुष्का के लिए अंगूठी
ऑस्ट्रिया के एक डिजाइनर ने तैयार की इंगेजमेंट रिंग
हर एंगल से अलग नजर आती हैं यह अंगूठी
दिल्ली छोड़ ससुराल में बस जाएंगे विराट कोहली, इस अपार्टमेंट में अनुष्का शर्मा के साथ होंगे शिफ्ट
सगाई समारोह में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में विराट और अनुष्का ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस दौरान जोड़ी ने डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट पहने थे. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, जो अंगूठी विराट ने अनुष्का को पहनाई उसकी कीमत 1 करोड़ रु. है. रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने उनके लिए एक खास तरीके के डायमंड की अंगूठी बनवाई है, इसे ऑस्ट्रिया के एक डिजाइनर ने तैयार किया है. खासियत यह है कि आप इसे जिस एंगल से देखेंगे यह आपको अलग लगेगी.
विराट-अनुष्का की शादी पर खराब हुआ काजोल का मूड, दे डाली ये नसीहत
विराट अनुष्का को दुनिया की सबसे अनोखी अंगूठी पहनाना चाहते थे, इसलिए इसे ढूंढने में उन्हें 3 महीने का वक्त लगा. विराट के इस तोहफे से साफ है कि वे एक्सपेंसिव लवर हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
हल्दी-मेहंदी से सगाई-फेरे तक, 25 Photos में देखें अनुष्का-विराट का Wedding Album
रिंग सेरेमनी की वैसे तो कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए लेकिन सबसे खास वह वीडियो था, जिसमें विराट अनुष्का को रिंग पहनाकर इमोशनल हो जाते हैं.
देखें वीडियो...
विराट कोहली या अनुष्का शर्मा, जानिए कौन है दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा
बता दें, विराट और अनुष्का की शादी इटली में सोमवार दोपहर दो बजे भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई. जोड़ी ने जाने-माने डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे. मालूम हो कि विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं