विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

आ गई विराट और अनुष्का के रिसेप्शन की PHOTOS और VIDEO, इस अंदाज में दिखी 'दमदार जोड़ी'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन की पहली फोटो आ चुकी है.

आ गई विराट और अनुष्का के रिसेप्शन की PHOTOS और VIDEO, इस अंदाज में दिखी 'दमदार जोड़ी'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट-अनुष्का की रिसेप्शन की फोटो आई
भारतीय परिधान में दिखे विरुष्का
11 दिसंबर को इटली में की थी डेस्टिनेशन वेडिंग
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन की पहली फोटो आ चुकी है. दिल्ली के होटल ताज में ग्रैंड रिसेप्शन किया जा रहा है. स्टेज पर विरुष्का यानी विराट-अनुष्का की जोड़ी काफी दमदार लग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि, दोनों ही स्टार्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर के कोट और शॉल में विराट तो वहीं रेल और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी में अनुष्का दिखाईं दे रही हैं. अनुष्का ने मांग में सिंदूर और गले में भारी ज्वैलरी पहनी हुई है. भारतीय परिधान में दिखने वाली जोड़ी विरुष्का की ड्रेस डिजाइन सभ्यसाची ने किया है.

पढ़ें: Reception: पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दिया ये खास 'तोहफा'

बता दें विराट और अनुष्का ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की थी. भारत लौटने के बाद दोनों ने प्रधानमंत्री को रिसेप्शन का न्यौता को दिया. गुरुवार को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन शुरू हो चुकी हैं. ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल में रिसेप्शन हो रहा है. वेडिंग कार्ड के मुताबिक, रात 8.30 बजे रिसेप्शन हो चुका है. यहां पर विराट और अनुष्का के रिश्तेदार, दोस्त समेत कई बड़ी सेलिब्रिटी शरीख हैं. 
 

A picture from the reception #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka #VirushkaReception

A post shared by Viratian for Life (@_viratianforever_) on

 

@virat.kohli @anushkasharma #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka #VirushkaReception

A post shared by Viratian for Life (@_viratianforever_) on


दिल्ली का ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में 500 से 1000 लोग आ सकते हैं. इस होटल का इंडियन, यूरोपियन और चाइनीज फूड काफी फेमस है. होटल में 300 कार अंदर और 250 कार बाहर खड़ी की जा सकती हैं. रिसेप्शन के बाद मुंबई में अनुष्का के बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के लिए 26 दिसंबर को पार्टी रखी गई है. शादी के बाद अनुष्का और विराट साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे हैं जहां वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे और अनुष्का उनके साथ यहां न्यू ईयर मनाएंगीं.

VIDEO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: