विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

50% Sale वाली दुकान पर शॉपिंग करने पहुंचे विराट-अनुष्का, ट्विटर पर खूब उड़ी खिल्ली

विराट-अनुष्का के फैन क्लब में जोड़ी के साउथ अफ्रीका टूर की कई तस्वीरें साझा की गई हैं. एक खास फोटो में विरुष्का शॉपिंग करते दिखाई दे रही हैं. खास बात यह है कि जोड़ी किसी डिजाइनर शॉप पर नहीं, 50% सेल वाली दुकान से सामान खरीद रही है.

50% Sale वाली दुकान पर शॉपिंग करने पहुंचे विराट-अनुष्का, ट्विटर पर खूब उड़ी खिल्ली
केप टाउन में शॉपिंग करते दिखे विराट-अनुष्का
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट-अनुष्का ने साउथ अफ्रीका में मनाया नया साल
50% सेल वाली दुकान पर शॉपिंग करने पहुंचा कपल
जल्द ही मुंबई लौटेंगी अनुष्का, विराट खेलेंगे SA में मैच
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से 11 दिसंबर को इटली में गुपचुप शादी रचाई. इसके बाद कपल ने नई दिल्ली और मुंबई में अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. 26 दिसंबर को मुंबई रिसेप्शन के बाद कपल अगले दिन साउथ अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो गया था. विराट-अनुष्का के फैन क्लब में जोड़ी के साउथ अफ्रीका टूर की कई तस्वीरें साझा की गई हैं. एक खास फोटो में विरुष्का शॉपिंग करते दिखाई दे रही हैं. खास बात यह है कि जोड़ी किसी डिजाइनर शॉप पर नहीं, 50% सेल वाली दुकान से सामान खरीद रही है.

New Year's Day 2018: पहाड़ों के बीच विराट-अनुष्का ने ली सेल्फी, फैन्स से कही कुछ ऐसी बातAnushka Sharma के 'भाई' ने उड़ाई #Virushka की खिल्ली, बताई रिसेप्शन में न पहुंचने की वजह

विराट-अनुष्का की दुकान के बाहर जब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. मजाकिया लहजे में एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोहली वेडिंग प्लानर के दिए गए बिल को देखते हुए, अनुष्का- बेबी शॉपिंग पर चलें क्या. विराट- मैं एक सही जगह जानता हूं."  'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख की सेल्फी में सोशल मीडिया यूजर्स को दिखी यह गड़बड़ी, उड़ाया मजाक

विराट-अनुष्का ने नया साल साउथ अफ्रीका में मनाया और अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई दी.बता दें, नया साल सेलिब्रेट करने के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में अनुष्का मुंबई अकेले लौटेंगी. मुंबई आकर वे आनंद एल. राय की शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्टारर अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगी. फरवरी में अनुष्का अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग शुरू करेंगी. साथ ही साथ वह अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'परी' का प्रमोशन भी करेंगी. अनुष्का शर्मा स्टारर यह हॉरर फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. 

VIDEO: विराट-अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com