
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सभ्यसाची ने डिजाइन किया था अनुष्का का ड्रेस
इंस्टाग्राम पर शेयर की डिटेल्स
मुंबई में हुआ विराट-अनुष्का का दूसरा रिसेप्शन
Virat Anushka Mumbai Reception : होटल पहुंचे Virushka, विराट के साथ चूड़े में दिखीं अनुष्का
शादी और दिल्ली-मुंबई रिसेप्शन पर विराट कोहली और अनुष्का ने जो भी ड्रेस पहना, उसका क्रेडिट मशहूर ड्रेस डिजाइनर सभ्यसाची को जाता है. यदि दुनियाभर में सबसे चर्चित शादियों में विरुष्का की शादी का नाम लिया जाए तो गलत नहीं होगा. सभ्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि मुंबई रिसेप्शन के लिए अनुष्का चाहती थी कि 'ओल्ड वर्ल्ड ग्लैमर' पहने, और हमने 'जैस' (Jazz) को चुना.
जिसमें स्मोकी ग्रे कलर का टच हो. सभ्यसाची ने आगे बताया कि अनुष्का ने जो लहंगा पहना हुआ था वह सेक्विन यानी साड़ियों में लगने वाले छोटे-छोटे चमकीले सितारे के टुकड़ों के बनावट है. ड्रेस में अंगोझा फूलों को भी बुना गया था. इसके अलावा अनुष्का की नेकलेस और इयरिंग हैंड क्राफ्टेड है, जोकि लखनऊ में बनी है. डायमंड ज्वैलरी में रोज कट लगे हुए हैं.
VIDEO: विराट और अनुष्का की शादी का शानदार रिसेप्शन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं