बॉलीवुड एक्ट्रेस और ताइक्वांडो प्लेयर रह चुकीं नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नीतू चंद्रा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती हैं. नेशनल अवार्ड विनर नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में नीतू चंद्रा बहुत ही अनोखे अंदाज में एक्सरसाइज कर रही हैं, और उनकी ये वीडियो अमेरिका का है.
सुहाना खान ने अपने डांस से जीता दिल, थम नहीं रहा Video देखने का सिलसिला
इस वीडियो में नीतू (Neetu Chandra) एक ब्रिज की मुंडेर पर कसरत करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नीतू चंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'ट्रैवलिंग का मतलब होता है, अलग अलग तरह के वर्कआउट करना. खुद को फिट रखे.' नीतू चंद्रा का ये वीडियो वेनिस बीच बोर्डवॉक का है. नीतू चंद्रा का ये वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
Super 30: ऋतिक रोशन ने समझाया मैथमेटिक्स और जिंदगी के बीच फर्क, बोले- हर समस्या का समाधान पाओ...
बता दें नीतू चंद्रा ताइक्वांडो प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. नीतू चंद्रा (Neetu chandra) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abrahim) की फिल्म 'गरम मसाला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने स्वीटी का रोल निभाया. इसके अलावा नीतू चंद्रा ने तेलुगु फिल्म 'गोदावरी' में भी काम किया. नीतू चंद्रा ने 2007 में मधुर भंडारकर की फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' में भी काम किया है. नीतू चंद्रा भोजपुरी फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं