विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' की शूटिंग खत्म, विक्रम-बेताल की कहानी पर आधारित है फिल्म

Vikram Vedha: पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग पूरी हो गई है.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' की शूटिंग खत्म, विक्रम-बेताल की कहानी पर आधारित है फिल्म
Vikram Vedha: विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन की शूटिंग हुई पूरी
नई दिल्ली:

पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऋतिक और सैफ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए, निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने कहा, ‘हमारे देश के स्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा है. हमारे सुपर टैलेंटेड और अद्भुत क्रू के साथ, हम स्क्रिप्ट स्तर पर जो हमने कल्पना की थी, उसे हासिल करने में सक्षम रहें. हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.'

तीन साल बाद एक्शन से भरपूर अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहें ऋतिक रोशन ने शेयर किया, 'वेधा बनना मेरे पहले किए गए सभी फिल्मों से एकदम अलग है. मुझे 'हीरो' होने के सांचे को तोड़ना था और एक अभिनेता के रूप में पूरी तरह से अनएक्सप्लोरड टेरिटरी में कदम रखना था. यह सफर ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैजुएशन कर रहा था. मेरे रिलेंटलेस निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने मुझे एक ट्रेडमिल पर रखा, चुपचाप मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी के साथ काम करने से मुझे एक कलाकार के रूप में और प्रेरणा मिली. पीछे मुड़कर देखता हूं. मैं वह वेधा बन गया जो मैंने किया, क्योंकि विक्रम के रूप में सैफ अली खान की पॉवरफुल प्रेजेन्स थी. वह हर तरह से अभूतपूर्व है'

वहीं सैफ अली खान ने फिल्म के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘पुष्कर और गायत्री महान रचनात्मक ऊर्जा के साथ काफी डायनेमिक जोड़ी हैं और उनके साथ काम करना बहुत फायदेमंद रहा है. ऋतिक के साथ काम करना और कुछ इंटेंस एक्शन सीन करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था.'

भारतीय लोककथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित 'विक्रम वेधा' एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है जो एक खतरनाक गैंगस्टर का पता लगाने और उसको पकड़ने के लिए निकल पड़ता है. ‘विक्रम वेधा' को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और एस शशिकांत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है. फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान और राधिका आप्टे प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म में रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी हैं.

'विक्रम वेधा' ने अक्टूबर 2021 में फिल्मांकन शुरू किया, और अबू धाबी, लखनऊ और मुंबई में विभिन्न शेड्यूल के बाद, फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अब पूरे जोरों पर है और "विक्रम वेधा" 30 सितंबर, 2022 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, Vikram Vedha, Vikram Vedha In Hindi, Vikram Vedha In Tamil, ऋतिक रोशन, सैफ अली खाान, विक्रम वेधा, विक्रम वेधा हिंदी, विक्रम वेधा तमिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com