विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

विद्या बालन को नकली लगती है रानी मुखर्जी की हंसी

नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha में विद्या बालन ने अपने करियर से लेकर लवलाइफ तक पर खूब बातें की

विद्या बालन को नकली लगती है रानी मुखर्जी की हंसी
विद्या बालन ने कसा रानी मुखर्जी पर तंज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा धूुुपिया के शो में आई थीं विद्या बालन
रानी मुखर्जी की मुस्कान को बनाया निशाना
जल्द रिलीज होने वाली है तुम्हारी सुलू
नई दिल्ली: नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha पर आकर सितारे चटपटी बातें करते हैं और जीवन के अपने अनोखे अनुभव शेयर करते हैं. इस बार विद्या बालन गेस्ट थीं, और उन्होंन नेहा धूपिया से अपने करियर से लेकर लवलाइफ तक पर खूब बातें की. हंसी-मजाक में ही वे रानी मुखर्जी पर तंज कसने से पीछे नहीं रहीं, और उन्होंने रानी मुखर्जी की हंसी को नकली कह डाला. रानी मुखर्जी की हंसी को उनकी यूएसपी भी माना जाता है. ऐसे में विद्या बालन ने उनकी हंसी को नकली बताकर बड़े विवाद को हवा दे दी है.

Video: विद्या बालन से खास बातचीत



यह भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन की 29 पन्नों की शिकायत पर कंगना रनोट की बहन बोली- तुम उसके अंकल जैसे

नेहा धूपिया विद्या बालन से सवाल पूछ रही थीं. इसी बीच नेहा धूपिया ने विद्या बालन से बेस्ट फेक लॉफ एवार्ड (बेस्ट नकली हंसी पुरस्कार) देने के लिए कहा तो उन्होंने झट से रानी मुखर्जी का नाम ले दिया. उन्होंने क्या सोचकर उनका नाम लिया होगा यह तो विद्या बालन ही जानें लेकिन रानी मुखर्जी की मुस्कान के दीवानों की संख्या कम नहीं है. लेकिन अब तो तीर कमान से निकल चुका है, देखना यह है कि कितनी दूर तक जाता है. विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: