विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

Anjana Bhowmik Dies At 79: वेटरन एक्ट्रेस अंजना भौमिक का 79 साल की उम्र निधन, इस एक्टर से था नाता

आज यानी 17 फरवरी का दिन मनोरंजन जगत के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ है. 'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर की मौत के बाद अब दिग्गज एक्ट्रेस अंजना भौमिक (Anjana Bhowmik) का 79 साल की उम्र निधन हो गया है.

Anjana Bhowmik Dies At 79: वेटरन एक्ट्रेस अंजना भौमिक का 79 साल की उम्र निधन, इस एक्टर से था नाता
अंजना भौमिक का निधन
नई दिल्ली:

आज यानी 17 फरवरी का दिन मनोरंजन जगत के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ है. 'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर की मौत के बाद अब बांग्ला फिल्म जगत की दिग्गज एक्ट्रेस अंजना भौमिक (Anjana Bhowmik) का 79 साल की उम्र निधन हो गया है. शनिवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अंजना भौमिक (Anjana Bhowmik Death) दिग्गज एक्टर जिशु सेनगुप्ता की सांस भी थीं. अंजना की मौत से परिवार में गहरा शौक है.

शुक्रवार को अस्पताल में हुई थीं भर्ती| Anjana Bhowmik Death Reason

खबरों के अनुसार अंजना (Anjana Bhowmik Death Reason) को सांस संबंधी समस्या की वजह से शुक्रवार रात कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने के बाद शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस अंजना की बेटी नीलांजना और उनके पति जिशु मौत के समय उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद थे.

5-6 महीनों से बिस्तर पर थीं अंजना

खबरों की मानें तो अंजना भौमिक (Anjana Bhowmik News) लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उम्र बढ़ने की वजह से शरीर कमजोर भी हो गया था और वह बीमारी के कारण बीते 5-6 महीनों से बेड पर ही थी. उनकी बेटियां नीलांजना और चंदना उनके साथ रहकर उनकी देखभाल कर रही थीं. अंजना की मौत के बाद जहां परिवार बेहद दुखी है, वहीं बांग्ला फिल्म जगत में भी शौक की लहर दौड़ गई है. डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी और अरिंदम सिल समेत बांग्ला फिल्मों के कई सेलेब्स अंजना के पति जीशु और बेटी नीलांजना से मिलने पहुंचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com