विज्ञापन

आलिया भट्ट की जिगरा और रजनीकांत की वेट्टैयन से पहले इस फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान, सामने आया ट्रेलर तो फैंस हुए एक्साइटेड

वेनम: द लास्ट डांस जब तक मौत न आ जाए का फाइनल ट्रेलर आ गया है, जो 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में जिगरा और वेट्टैयन से पहले रिलीज होगी. 

आलिया भट्ट की जिगरा और रजनीकांत की वेट्टैयन से पहले इस फिल्म का होगा बॉक्स ऑफिस पर तूफान, सामने आया ट्रेलर तो फैंस हुए एक्साइटेड
वेनम द लास्ट डांस का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Venom The Last Dance Hindi Trailer: 10 अक्टूबर को रजनीकांत की वेट्टैयन और 11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की जिगरा से पहले थ्रिल्स, चिल्स और उससे भी ज़्यादा सिंबियोट एक्शन के साथ, टॉम हार्डी साल की मचअवेटेड फ़िल्मों में से एक में एडी ब्रॉक के रूप में अपनी फाइनल भूमिका के लिए वापस आ गए हैं क्योंकि 25 अक्टूबर को भारत में 3D और IMAX 3D में वेनम: द लास्ट डांस रिलीज़ होने वाली है.  इसमें टॉम हार्डी मार्वल के सबसे महान और सबसे जटिल पात्रों में से एक वेनम के रूप में वापस आ गए हैं. वे इस ट्रियोलॉजी की अंतिम फ़िल्म है. 

फिल्म में टॉम हार्डी, चिवेटेल एजियोफोर, जूनो टेम्पल, राइस इफेंस, पैगी लू, अलाना उबाक और स्टीफन ग्राहम हैं. फिल्म का निर्देशन केली मार्सेल ने किया है, जिसकी पटकथा उन्होंने हार्डी और मार्सेल की कहानी पर आधारित लिखी है. फिल्म का निर्माण एवी अराड, मैट टॉलमाच, एमी पास्कल, केली मार्सेल, टॉम हार्डी और हच पार्कर ने किया है. ट्रेलर में एडी और वेनम भाग रहे हैं. दोनों दुनियाओं द्वारा शिकार किए जाने और जाल के करीब पहुंचने के साथ, दोनों को एक विनाशकारी निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता दिख रहा है. यह निर्णय ही वेनम और एडी के लास्ट डांस को ख़त्म करेगा. यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 3डी और आईमैक्स 3डी में भारत में रिलीज होगी.

गौरतलब है कि 10 और 11 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार रजनीकांत की वेट्टैयन और आलिया भट्ट और द आर्चीज स्टार वेदांग राणा की जिगरा की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है. इसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि आखिरी इस जंग में कौन जीतेगा. जबकि इससे पहले सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा की डेट भी वेट्टैय्यन को देखते हुए आगे बढ़ा दी गई है. अब तक सिर्फ जिगरा का टीजर ट्रेलर और पोस्टर सामने आया है. लेकिन रजनीकांत की वेट्टैय्यन की डिटेल अभी तक कोई सामने नहीं आई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: