विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

अक्टूबर की कहानी सुनते ही वरुण धवन ने कहा, 'मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए, क्योंकि...'

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'अक्टूबर' को उनके फिल्म करियर के एक बेहद जरूरी अवसर के रूप में देखते हैं.

अक्टूबर की कहानी सुनते ही वरुण धवन ने कहा, 'मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए, क्योंकि...'
फिल्म 'अक्टूबर' में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'अक्टूबर' को उनके फिल्म करियर के एक बेहद जरूरी अवसर के रूप में देखते हैं. वरुण ने सोमवार को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, शूजीत सरकार से मिलने के बाद फिल्म में शामिल होने वाला मैं आखिरी कलाकार था. मुझे लगता है कि फिल्म की कास्टिंग ऐसे ही होनी चाहिए. इस लिहाज से नहीं कि एक अभिनेता फिल्मों में अच्छा कर रहा है. जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे अपने कैरियर में इस समय किसी और से ज्यादा इस फिल्म की जरूरत है.

वरुण धवन ने स्टार्स की लाइफ को बताया Fake, बोले- ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया जाता है...

देखें ट्रेलर-


वरुण ने कहा कि 'अक्टूबर' एक अनोखी प्रेम कथा है. वरुण ने कहा, जब मैं फिल्म साइन करता हूं तो बाकी चीजों से अधिक उसकी पटकथा पर ध्यान देता हूं. 'अक्टूबर' में शूजीत दा, लेखिका जूही चतुर्वेदी और फिल्म के हर सदस्य ने अपना दिलो जान लगा दिया है. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना ही था. 'अक्टूबर' 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

VIDEO: नए पैकेट में पुराना माल है वरुण धवन की 'जुड़वां-2'

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com