विज्ञापन

16 साल से कम उम्र के हैं तो नहीं देख सकेंगे वरुण धवन की अपकमिंग बेबी जॉन, जानिए क्या है वजह, कितनी है फिल्म की लेंथ

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है. जो फिल्म के सेंटर बोर्ड सर्टिफिकेट से जुड़ी हुई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. जो 16 प्लस के लिए है.

16 साल से कम उम्र के हैं तो नहीं देख सकेंगे वरुण धवन की अपकमिंग बेबी जॉन, जानिए क्या है वजह, कितनी है फिल्म की लेंथ
16 साल से कम उम्र के हैं तो नहीं देख सकेंगे वरुण धवन की अपकमिंग बेबी जॉन
नई दिल्ली:

बदलापुर मूवी के बाद एक बार फिर वरूण धवन एक्शन की दुनिया में जबरदस्त वापसी कर रहे हैं. वो बहुत जल्द मूवी बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ इंडियन फिल्मों की हिट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. साथ ही वामिक गब्बी भी फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म के लिए सारे सितारे तगड़ा प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का काम जैसे जैसे पूरा हो रहा है. और, रिलीज डेट नजदीक आ रही है. वैसे वैसे ही फिल्म से जुड़ी दूसरी डिटेल्स भी सामने आती जा रही हैं. अब फिल्म की ड्यूरेशन से जुड़ी एक मेजर डिटेल सामने आई है. साथ ही ये भी पता चला है कि फिल्म को सोलह साल से कम उम्र के लोगों को देखना अलाउड नहीं होगा.

क्यों नहीं देख सकेंगे फिल्म?

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है. जो फिल्म के सेंटर बोर्ड सर्टिफिकेट से जुड़ी हुई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. जो 16 प्लस के लिए है. इस सर्टिफिकेट के अनुसार ये फिल्म सोलह साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. फिल्म को ऐसा सर्टिफिकेट मिलने की वजह है. इसमें मौजूद वॉयलेंस के सीन. जिसकी वजह से फिल्म को एज रिस्ट्रिक्टेड किया गया है. बदलापुर के बाद ये वरुण धवन की दूसरी फिल्म है जिसे एड रिस्ट्रिक्टेड किया गया है. इससे पहले बदलापुर मूवी को ए सर्टिफिकेट मिला था.

फिल्म की ड्यूरेशन

वरुण धवन की इस अपकमिंग मूवी की ड्यूरेशन है दो घंटे 44 मिनट. यानी फिल्म तीन घंटे की मूवी से सिर्फ सोलह मिनट कम है. कलंक के बाद ये वरूण धवन की दूसरी इतनी लंबी फिल्म होगी. जो इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म थेरी का रीमेक बताई जा रही है. जिसमें तलापति विजय लीड रोल में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com