कैटरीना कैफ और वरुण धवन की अगली फिल्म का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:
वरुण धवन का बॉलीवुड में अभी तक शत-प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है, और उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर पास हुई हैं. वरुण धवन में गोविंदा और सलमान खान की एक्टिंग के मिक्सचर को देखा जाता है, और उनकी मास अपील भी जबरदस्त है. वरुण धवन ने सलमान खान की 'जुड़वां' के सीक्वल में आकर उसे हिट कराककर दिखा दिया कि वे सही राह पर बढ़ रहे हैं. वैसे भी कहा जा रहा था कि उन्होंने सलमान खान से 'जुड़वां 2' झटक ली है. लेकिन अब तो वरुण धवन सलमान खान की फेवरिट हीरोइन कैटरीना कैफ को भी ले उड़े हैं. फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है. वरुण धवन के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे.
Video: Baaghi टाइगर श्रॉफ को इस शख्स ने किया मजबूर, बोले- इनके सामने तो बिल्ली हूं मैं...
Baaghi 2 Song Ek Do Teen: 29 साल बाद मोहिनी की वापसी, देखें Jacqueline Fernandez का एक दो तीन...
वरुण धवन और कैटरीना कैफ रेमो डीसूजा की अगली फिल्म में लीड में नजर आएंगे. इसे भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउट पर फिल्म की घोषणा कुछ इस तरह से की है, "कैटरीना कैफ और मैं हम दोनों ही 8 नवंबर, 2019 को डांस फ्लोर पर तहलका मचाते नजर आएंगे. जल्द ही और भी एक्साइटिंग न्यूज सुनने को मिलेंगी. रेमो सर, मैं और लिजेल 'एबीसीडी-2' के समय से ही भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म लाने की तैयारी कर रहे थे और आखिरकार हमें शानदार पार्टनर के तौर पर भूषण कुमार मिले. यह फिल्म 3 डी होगी."
Video: जुड़वां 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात
Viral Video: चूहे ने उड़ा दिए इस एक्ट्रेस के होश, डर के मारे चढ़ गईं जज के सोफे पर और फिर...
वरुण धवन रेमो डीसूजा के साथ 'एबीसीडी 2' में नजर आए थे और फिल्म सुपरहिट रही थी. रेमो डीसूजा ने 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने वाले डांसर्स के साथ 'एबीसीडी (एनीबडी कैन डांस) (2013)' की थी. 2015 में रेमो 'एबीसीडी' लेकर आए थे. इस तरह यह एक हिट फ्रेंचाइजी है, और इस बार बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म काफी बड़ी भी हो गई है. फिल्म 3डी है तो इसका बजट भी काफी ब़ड़ा होगा. देखना यह है कि इस डांस फिल्म में और क्या-क्या खास होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Video: Baaghi टाइगर श्रॉफ को इस शख्स ने किया मजबूर, बोले- इनके सामने तो बिल्ली हूं मैं...
Baaghi 2 Song Ek Do Teen: 29 साल बाद मोहिनी की वापसी, देखें Jacqueline Fernandez का एक दो तीन...
वरुण धवन और कैटरीना कैफ रेमो डीसूजा की अगली फिल्म में लीड में नजर आएंगे. इसे भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउट पर फिल्म की घोषणा कुछ इस तरह से की है, "कैटरीना कैफ और मैं हम दोनों ही 8 नवंबर, 2019 को डांस फ्लोर पर तहलका मचाते नजर आएंगे. जल्द ही और भी एक्साइटिंग न्यूज सुनने को मिलेंगी. रेमो सर, मैं और लिजेल 'एबीसीडी-2' के समय से ही भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म लाने की तैयारी कर रहे थे और आखिरकार हमें शानदार पार्टनर के तौर पर भूषण कुमार मिले. यह फिल्म 3 डी होगी."
Video: जुड़वां 2 के कलाकारों से ख़ास मुलाकात
Viral Video: चूहे ने उड़ा दिए इस एक्ट्रेस के होश, डर के मारे चढ़ गईं जज के सोफे पर और फिर...
वरुण धवन रेमो डीसूजा के साथ 'एबीसीडी 2' में नजर आए थे और फिल्म सुपरहिट रही थी. रेमो डीसूजा ने 'डांस इंडिया डांस' में हिस्सा लेने वाले डांसर्स के साथ 'एबीसीडी (एनीबडी कैन डांस) (2013)' की थी. 2015 में रेमो 'एबीसीडी' लेकर आए थे. इस तरह यह एक हिट फ्रेंचाइजी है, और इस बार बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म काफी बड़ी भी हो गई है. फिल्म 3डी है तो इसका बजट भी काफी ब़ड़ा होगा. देखना यह है कि इस डांस फिल्म में और क्या-क्या खास होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं