विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2025

वरुण धवन ने बड़े ही एनर्जी भरे स्टाइल में दी शिवरात्रि की शुभकामनाएं, फैन्स बोले - छा गए गुरु

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड सितारे भी भक्ति के रंगों में सराबोर नजर आए. सभी ने फैन्स को बधाई दी.

वरुण धवन ने बड़े ही एनर्जी भरे स्टाइल में दी शिवरात्रि की शुभकामनाएं, फैन्स बोले - छा गए गुरु
फिल्मी सितारों ने दी शिवरात्रि की बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारे भी भक्ति में लीन हैं. अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायक कैलाश खेर समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. महाशिवरात्रि के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने सभी को शुभकामनाएं दीं. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.”

गायक कैलाश खेर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वह रुद्राक्ष की माला पहने और साथ में डमरू लिए ध्यान लगाए दिखे. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “जो नाथों के नाथ कहाए, याचक भूति बेल चढ़ाते. जातक झूम-झूम के गाते ओमकारा, ओमकारा.”

अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रशंसकों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! हर हर महादेव."

अभिनेत्री अदा शर्मा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव तांडव स्तोत्र सुनाया और प्रशंसकों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अदा शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.” शेयर किए गए वीडियो में वह ‘शिव तांडव स्त्रोत' प्रस्तुत करती नजर आईं। अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है.

अभिनेत्री सोहा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कश्मीर के पारंपरिक त्योहार 'हेरथ' के साथ महाशिवरात्रि का पूजन करती नजर आईं. वीडियो में सोहा के पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया हवन-पूजन करते नजर आए. वीडियो के साथ सोहा अली खान ने लिखा, "हेरथ मुबारक! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं. आप सभी को प्यार, शांति और प्रार्थना."

वरुण धवन भी भक्ति के रंग में सराबोर नजर आए और एक वीडियो शेयर कर सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com