विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2021

Varun Dhawan और Natasha Dala का घर है काफी आलीशान, Video में देखें घर की खूबसूरती

वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) का ये घर काफी आलीशान है. देखें घर का Video

Varun Dhawan और Natasha Dala का घर है काफी आलीशान, Video में देखें घर की खूबसूरती
वरुण धवन (Varun Dhawan) के घर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग शादी रचाई है. वरुण धवन और नताशा अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे. हालांकि, शादी के बाद दोनों वापस मुंबई लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही वो अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. इस बीच वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वो अपने घर का टूर करा रहे हैं. वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शेयर किया था.

Malaika Arora ने जिम में इस अंदाज में किया हार्ड वर्कआउट, बोलीं- नो पेन नो गेन...देखें Video

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर (Anupam Kher) को वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने घर का टूर करा रहे हैं और उन्हें सारी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अनुपम खेर ने बहुत पहले इस वीडियो को पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था: "वरुण धवन ने अपने नए घर का एक्सक्लूसिव टूर करवाया. उसे बचपन से देखा है. जब उसके प्राउड पिता डेविड धवन उसे वेस्पा स्कूटर से लेकर घूमते थे. मेहनत सफल हुई. उनका मां लाली धवन ने घर का इंटीरियर किया है." बता दें कि वरुण धवन ने ये घर साल 2017 में खरीदा था. 

Shraddha Kapoor का 'मनवा लागे' सॉन्ग पर धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस, बार-बार देखा जा रहा थ्रोबैक Video

0u1tl1i8

वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी के बाद ये वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खबरें हैं कि वरुण अपनी पत्नी संग इस घर में जल्द शिफ्ट हो सकते हैं. बता दें कि वरुण धवन और नताशा की शादी 24 जनवरी को हुई. उनकी शादी अलीबाग में कुछ करीब दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच हुई. शादी की तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थीं. शादी के बाद कई सेलेब्स ने दोनों को बधाइयां दीं.वरुण और नताशा की शादी में कथित तौर पर 40-50 गेस्ट ही शामिल हुए थे. खबरों की माने तो जल्द ही वरुण और नताशा मुंबई में भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com