फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी करीबी दोस्त नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को लेकर भी कई अफवाहें उड़ी थी. खबरें आ रही थी कि वरुण और नताशा इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यहां तक भी खबरें आ गई थी कि उनकी शादी की जगह तक तय हो गई है. लेकिन अब इन सब खबरों पर वरुण धवन (Varun Dhawan) का रिएक्शन आया है. वरुण ने डेक्कन क्रोनिकल के साथ बातचीत में इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सारी खबरें गलत हैं.
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने पापा सलीम खान के साथ गाया गाना, Video हुआ वायरल
बता दें वरुण (Varun Dhawan) और नताशा की शादी की खबरें पहली बार नहीं आई हैं, इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें मीडिया में आती रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी शादी के लिए जोधपुर को तय कर लिया गया है, जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस की शादी हुई थी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी दावा किया था कि वरुण और नताशा की शादी के लिए गोवा को चुना गया है.
टाइगर श्रॉफ ने 'खलबली' गाने पर किया धमाकेदार डांस, रणबीर सिंह ने कमेंट कर कह दी ये बात, देखें Video
वरुण धवन के पिता डेविड धवन (David Dhawan) ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं जानता हूं वरुण (Varun Dhawan) की शादी का सभी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं भी कर रहा हूं. हम सभी परिवार के लोग वरुण धवन की शादी पर बहुत खुश होंगे. शादी होगी खूब धूम-धाम से होगी. लेकिन खुद शादी की डेट और जगह तय मत करो. जब वरुण की शादी होगी तो हम खुद ऑफिशियली उनकी शादी की तारीख और जगह मीडिया को बताएंगे.'
बता दें वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की जोड़ी तब चर्चा में आई, जब ये दोनों आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में एक साथ नजर आए थे. कॉफी विद करण में भी वरुण धवन ने खुलासा किया था कि वो नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं और वो उनसे शादी करने का प्लॉन कर रहे हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं