विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' पर Urvashi Rautela ने किया झूमकर डांस, वीडियो शेयर कर लिखा- जालिम नजर हटा ले

उर्वशी रौतेला ने सफेद मिरर वर्क वाली साड़ी में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' गाने पर डांस कर रही हैं.

ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' पर Urvashi Rautela ने किया झूमकर डांस, वीडियो शेयर कर लिखा- जालिम नजर हटा ले
उर्वशी रौतेला ने ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' पर किया डांस
नई दिल्ली:

साड़ी कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होती है और इसकी मिसाल हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Ratela). वह अपने साड़ी लुक से समय-समय पर फैन्स का दिल जीतती रहती हैं. उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के सुपरहिट सॉन्ग कजरा रे (Kajra Re) पर डांस करती नजर आ रही हैं. वह सफेद रंग की मिरर वर्क साड़ी में कमाल की लग रही हैं. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे भी उनकी सोशल मीडया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

उर्वशी रौतेला ने 'कजरा रे' पर परफॉर्म करते हुए इस वीडियो से दिल जीता है. उर्वशी ने सफेद मिरर वर्क वाली सीक्विन साड़ी पहन रखी है. इस वीडियो में उनके माथे का टीका भी फैन्स का खूब ध्यान खींच रहा है और यह उनका पूरा लुक काफी हटकर भी है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो Urvashi Ratela को आखिरी बार मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था. इससे पहले उन्हें अरब के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए भी जमकर तारीफ मिली थी. उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वह द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. उर्वशी सरवना की 'द लेजेंड' के साथ तमिल में शुरुआत करेंगी और उन्होंने Jio Studios के साथ तीन-फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट भी किया है.
 

VIDEO: "दिल से तो रणबीर से शादी कर चुकी हूं", NDTV से बोलीं आलिया भट्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Sizzling Dance, Urvashi Rautela Dance Video, Urvashi Rautela Dance On Kajra Re, Aishwarya Rai Kajra Re Song, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला डांस वीडियो, कजरा रे सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com