बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाती है. ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है,. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब वायरल भी हो रहा है. हालांकि उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने पुराने वीडियो भी पोस्ट कर रही हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "इन आइसोलेशनशिप." एक्ट्रेस के इस वीडियो को शेयर हुए अभी कुछ ही देर हुई है, लेकिन खबर बनाने तक इसपर 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज और लाइक्स आ गए. यूं तो इन दिनों एक्ट्रेस कोरोनावायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन उनके यह वीडियो को देखकर लग रहा है मानो उन्हें बाहर जाने का काफी मन हो. बता दें कि इससे पहले भी उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ है. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं