टीवी की मशहूर एक्ट्रेस 'कोमोलिका' यानी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने किरदार से 'कसौटी जिंदगी की' में जबरदस्त पहचान बनाई थी. उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में मौजूद है. लेकिन इसी एक्टिंग से उर्वशी ढोलकिया ने एक बार फिर लोगों का खूब ध्यान खींचा है. हालांकि, इस बार उर्वशी ढोलकिया कोमोलिका से कोरोनिका बन गई हैं और उन्होंने कहा कि कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हें क्या लगा कि मैं इतनी आसानी से इन्हें छोड़कर चली जाऊंगी. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर कहानी कोरोनिका की शेयर की.
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने कोरोनिका बनकर बताया कि लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भी कोरोना वायरस खत्म नहीं होने वाला है. उन्होंने कोरोनिका बनकर कहा, "कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हें क्या लगा कि मैं इतनी आसानी से इन्हें छोड़कर चली जाऊंगी. नहीं, उम्र भर कुंडली मारकर यहीं पर ही बैठी रहूंगी मैं. मैं छोड़ने से रही, मैं बिल्कुल नहीं छोडूंगी, बिल्कुल भी नहीं." उर्वशी ढोलकिया के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कहानी कोरोनिका की."
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने 'देख भाई देख' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह 'वक्त की रफ्तार', 'शक्तिमान', 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली' और 'मेहंदी तेरे नाम की' में भी नजर आई थीं. हालांकि, कसौटी जिंदगी में कोमोलिका के किरदार ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए थे. टीवी सीरियल्स के अलावा उर्वशी ढोलकिया ने कई रिएलिटी शो भी किए हैं, जिसमें बिग बॉस, कॉमेडी सर्कस और नच बलिए शामिल है. इन दिनों एक्ट्रेस सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं