विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

उर्मिला मातोंडकर ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- जागो भारत...

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया है जिसे लेकर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

उर्मिला मातोंडकर ने किसान आंदोलन को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- जागो भारत...
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने किसानों को लेकर किया ट्वीट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट वायरल
किसानों के सपोर्ट में आईं उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर ने कहा मीडिया सर्कस के बीच किसानों के बारे में सोचो
नई दिल्ली:

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) एक बार फिर से अपनी ट्वीट (Tweet) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्मिला ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें पूरे देशवासियों से अनरोध किया है कि वह किसानों का साथ दें. उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा- जागो उठो इंडिया. आज 25 सितंबर है, किसानों को हमारे समर्थन की जरूरत है, उनके साथ खड़े हो. अभी जो मीडिया सर्कस चल रहा है. इस बीच हमें फैसला करना है कि हम किस तरह का देश बनाना चाहते हैं. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे भी उर्मिला मातोंडकर को सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी के साथ राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं और उनके ट्वीट खूब पढ़े जाते हैं. 

बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ देशभर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन इस बंद में शामिल हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. पंजाब के किसान कल (गुरुवार, 24 सितंबर) से ही तीन दिनों के रेल रोको आंदोलन पर हैं. वहां किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: