विज्ञापन

कैमरे के सामने रियल और पर्सनल लाइफ में एक्टिंग करता है ये एक्टर, बताई हैरान कर देने वाली वजह

यूआई मूवी के एक्टर और डायरेक्टर उपेंद्र राओ ने अपनी एक्टिंग के बारे में जो कहा उसे सुनकर बाहुबली मूवी के भल्लादेव यानी कि राणा दुग्गुबाती भी चौंक गए.

कैमरे के सामने रियल और पर्सनल लाइफ में एक्टिंग करता है ये एक्टर, बताई हैरान कर देने वाली वजह
कैमरे के साथ उल्टी पुल्टी है इस एक्टर की कैमिस्ट्री
नई दिल्ली:

एक्टर या एक्ट्रेस के लिए आपने हमेशा सुना होगा कि कैमरा ऑन होते ही वो अपने किरदार में चले जाते हैं. उनकी रील लाइफ अलग होती है रियल लाइफ अलग. रील लाइफ सिर्फ कैमरे के लिए ही होती है. लेकिन यूआई मूवी एक्टर की सोच इस मामले में कुछ अलग है. यूआई मूवी के एक्टर और डायरेक्टर उपेन्द्र राव ने अपनी एक्टिंग के बारे में जो कहा उसे सुनकर बाहुबली मूवी के भल्लालदेव यानी कि राणा दग्गुबाती भी चौंक गए. उपेन्द्र राव और राणा दग्गुबाती के बीच की ये बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  

कैमरे के आगे रील या रियल अवतार

इंस्टाग्राम पर प्राइम वीडियो और राणा दग्गुबाती दोनों ने अपने हैंडल से क्लिप शेयर की है. क्लिप राणा दग्गुबाती के शो द राणा दग्गुबाती शो की है. जो प्राइम वीडियो पर ही प्रसारित होता है. इस शो में राणा दग्गुबाती अलग अलग एक्टर्स को इनवाइट कर उनसे बातचीत करते हैं. इसी शो में यूआई मूवी स्टार उपेंद्र राव भी आए. उपेंद्र राव ने कहा कि वो कैमरे के आगे रियल होते हैं. ये सुनकर राणा दग्गुबाती थोड़ा चौंक गए. साथ में आए एक अन्य एक्टर भी इस बात को सुनकर चौंके. लेकिन उपेंद्र राव अपनी बात पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि वो सच कह रहे हैं कैमरे के सामने रियल उपेंद्र राओ होता है. जबकि कैमरे ऑफ होने के बाद वो रियल नहीं रहते.

क्या बताई वजह?

जब उनकी इस बात को सुनकर सब चौंक गए तब खुद उपेंद्र राव ने इसकी वजह बताई. उपेंद्र राव ने राणा दग्गुबाती से कहा कि कैमरे के ऑन होने के बाद हम अपने सारे इमोशन्स बाहर निकाल सकते हैं. रो सकते हैं, हंस सकते हैं, गुस्सा कर सकते हैं. कैमरा ऑफ होने पर ऐसा नहीं कर सकते. आप को बता दें कि यूआई फिल्म में उपेंद्र राव ट्रिपल रोल में हैं. वो सत्या, कल्कि और खुद के रोल में हैं. साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com