विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

दो हजार ऊंट, चार हजार घोड़े और आठ हजार पैदल सैनिक, इस फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका

दिलीप कुमार और मधुबाला की साल 1960 में आई यह फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. वहीं इसे बनने की हर एक डिटेल फैंस को हैरान कर देगी.

दो हजार ऊंट, चार हजार घोड़े और आठ हजार पैदल सैनिक, इस फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका
इस फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की नई फिल्मों का भले ही फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन कुछ ऐसी पुरानी फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इन्हीं फिल्मों में से एक है दिलीप कुमार और मधुबाला की मुगले ए आजम. डेढ करोड़ में बनीं ये ऐतिहासिक फिल्म साल 1960 में आई थी. इसकी स्टोरी से लेकर गानों ने फैंस का दिल चुरा लिया था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आज भी फैंस को नहीं पता होगी, जो कि हैरान करने वाली हैं. 

16 साल में पूरी होने वाली मुगले ए आजम संजय लीला भंसाली की देवदास को छोड़कर भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म के कॉस्ट्यूम सिलने के लिए दिल्ली से दर्जी लाए गए थे. जबकि कढ़ाई के लिए सूरत-खंबायत के विशेषज्ञों को चुना गया था. इतना ही नहीं  हैदराबाद के सुनारों ने गहनों का निर्माण किया था और कोहलपुर के कारीगरों ने मुकुट डिजाइन किए थे.

इसके अलावा राजस्थान के लोहारों ने फिल्म में इस्तेमाल किए गए हथियारों को तैयार किया था और खास जूतों को आगरा से मंगवाया था. वहीं युद्ध सीन के लिए, 2000 ऊंट, 4000 घोड़े और 8000 सैनिकों का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से कई भारतीय सेना से किराए लिए गए सैनिक थे. वहीं डेढ करोड़ में बनी इस फिल्म के बजट को अगर देखा जाए तो आज के समय में यह 40 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. 

बता दें, 5 अगस्त 1960 में रिलीज हुई मुगले आजम ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जबकि यह 15 साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही थी. 

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com