ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) फिल्मों से दूर रहने के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ट्विंकल अकसर समासामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने पेश करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने समाज में फैलते भेदभाव पर जमकर निशाना साधा है. एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Twitter) ने ट्वीट करते हुए कहा, "नस्ल, रंग, जाति, धर्म और इस तरह के अन्य सामाजिक निर्माणों पर आधारित भेदभाव जो भी हो, मानवीय स्थिति की मौलिक अखंडता के खिलाफ है."
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, तो आमिर खान ने Tweet कर कही ये बात
Discrimination based on race, colour, caste, religion and other such social constructs in whatever form, goes against the fundamental moral integrity of the human condition.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 10, 2019
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक और पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. इस फोटो में ट्विंकल खन्ना 5 गायों के साथ पोज देती नजर आईं थीं. वायरल हुई फोटो में एक्ट्रेस लाइन से सड़क पर बैठी 5 गायों के बीच जाकर बैठ गईं थीं.
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने किया ट्वीट, बोले- भारतीय मुसलमानों, ये वक्त गुजर जाएगा, आप सभी...
Six cows sitting together, some more sacred than others :) #TravelDiaries pic.twitter.com/gUkUn6DjID
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 16, 2019
बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ऑथर, स्तंभ लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेस ने फिल्म 'बरसारत' के साथ अपना कदम रखा था, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद वह करीब 16 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मी करियर से अलग उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं