विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

बॉलीवुड की कोहिनूर मधुबाला के जीवन पर पद्मिनी कोल्हापुरी के पति टूटू शर्मा बनाएंगे फिल्म

मधुबाला बॉलीवुड की क्वीन कही जाती हैं. अपने दौर में वह फैंस के दिलों पर राज करती थीं. हालांकि बॉलीवुड के इस कोहिनूर ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

बॉलीवुड की कोहिनूर मधुबाला के जीवन पर पद्मिनी कोल्हापुरी के पति टूटू शर्मा बनाएंगे फिल्म
मधुबाला के जीवन पर टूटू शर्मा बनाएंगे फिल्म
नई दिल्ली:

मधुबाला (Madhubala) बॉलीवुड की क्वीन कही जाती हैं. अपने दौर में वह फैंस के दिलों पर राज करती थीं. हालांकि बॉलीवुड के इस कोहिनूर ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अब फिल्म मेकर टूटू शर्मा मधुबाला पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्होंने अब तक 25 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है.  वह अब बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेस में से एक मधुबाला पर फिल्म बनाएंगे, यह फिल्म उन पर लिखी गई किताब पर आधारित होगी.

यह फिल्म मधुबाला की रोलरकोस्टर जीवन यात्रा को प्रदर्शित करेगी. उन्होंने अनारकली के रूप में काफी तारीफें बटोरी थीं. मुगल ए आज़म में अनारकली के रूप में उनकी प्रतिष्ठित भूमिका को आलोचकों ने भारतीय सिनेमाई इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन बताया था. इतना ही नहीं, लेजेंडरी एक्ट्रेस को अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है.

उन्होंने 60 से भी अधिक फिल्मों में काम किया. उनका नाम बॉलीवुड सिनेमा और सुंदरता का पर्याय है और आज तक  एक्ट्रसेस उनकी एक्टिंग के तरीके को फॉलो करती हैं और उनके परफॉर्मेस को देखती हैं. आज के एक्टर भी उनसे काफी कुछ सिख सकते हैं.

फिल्म के बारे में बात करते हुए टूटू शर्मा ने कहा, 'अभी बहुत अधिक जानकारी देना जल्दबाजी होगी, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक के महान जीवन की कहानी को प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे एक मैग्नम ओपस बनाने के लिए उत्सुक हूं, जिसकी वह हकदार हैं.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: