दर्शकों को पसंद आने लगी 'तुम्बाड़ (Tumbbad)'
नई दिल्ली:
सोहम शाह की 'तुम्बाड़ (Tumbbad)' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तान पकड़नी शुरू कर दी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की. 'तुम्बाड़' ने शुक्रवार को 65 लाख और शनिवार को 1.15 करोड़ कमाए थे और रविवार को 1.45 करोड़ रुपये उगाहे, फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है. तुम्बाड ने फैंटेसी और डरावनी कहानी के अविश्वसनीय मिश्रण के साथ, सिनेमा की एक पूरी तरह से अलग शैली दर्शकों के सामने पेश की है. 'तुम्बाड़' हमें रोमांच और डर की रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है.
अनूप जलोटा ने Bigg Boss में लौटते ही ली जसलीन की क्लास, बोले- सिर्फ फैशन परेड में लगी रही...
'तुम्बाड़' को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म के मुख्य अभिनेता सोहम शाह ने 'तलवार' के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. कोंकणस्थ ब्राह्मणों की जीवनशैली की झलक प्रदान करते हुए, फिल्म के शानदार दृश्य दर्शकों को प्राचीन महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों की यात्रा पर ले जाते हैं. कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की 'तुम्बाड़' रोमांचकारी अनुभव देती है और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए मनुष्य के लालची व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए नजर आती है.
खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह से की शिकायत, बोले- लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है...देखें Video
Thugs of Hindostan के 'वाशमल्ले' सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज, नशे में मस्ती करते दिखे आमिर-अमिताभ
कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, "तुम्बाड]" इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है. 'फिल्म आई वेस्ट' और 'फिल्मगेट फिल्म्स' द्वारा सह-निर्मित 'तुम्बाड़' दर्शकों को धीरे-धीरे खींचने में सफल हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
#Tumbbad showed positive trending over the weekend, but the overall total remains low... Will have to maintain an upwardly steady trend on weekdays for a satisfactory total... Fri 65 lakhs, Sat 1.15 cr, Sun 1.45 cr. Total: ₹ 3.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 15, 2018
अनूप जलोटा ने Bigg Boss में लौटते ही ली जसलीन की क्लास, बोले- सिर्फ फैशन परेड में लगी रही...
'तुम्बाड़' को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म के मुख्य अभिनेता सोहम शाह ने 'तलवार' के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. कोंकणस्थ ब्राह्मणों की जीवनशैली की झलक प्रदान करते हुए, फिल्म के शानदार दृश्य दर्शकों को प्राचीन महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों की यात्रा पर ले जाते हैं. कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की 'तुम्बाड़' रोमांचकारी अनुभव देती है और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए मनुष्य के लालची व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए नजर आती है.
खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह से की शिकायत, बोले- लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है...देखें Video
Thugs of Hindostan के 'वाशमल्ले' सॉन्ग का फर्स्ट लुक रिलीज, नशे में मस्ती करते दिखे आमिर-अमिताभ
कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, "तुम्बाड]" इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है. 'फिल्म आई वेस्ट' और 'फिल्मगेट फिल्म्स' द्वारा सह-निर्मित 'तुम्बाड़' दर्शकों को धीरे-धीरे खींचने में सफल हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं