
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने की इतनी कमाई
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार फिल्म ने भले ही पठान की तरह बड़ा रिकॉर्ड ना बना पाई हो लेकिन हर दिन अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. जहां पहले हफ्ते फिल्म में 70 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं कपिल शर्मा और रानी मुखर्जी की फिल्म की रिलीज के बावजूद दूसरे रविवार को यानी 12वें दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं इससे फिल्म की टीम और फैंस को बहुत खुशी होने वाली है.
यह भी पढ़ें
Adipurush Collection: आदिपुरुष ने कर ली है 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई! क्या रिलीज के कुछ ही दिनों में कमा लेगी 500 करोड़ बजट की रकम?
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
The Kerala Story vs Fast X: कोई आगे तो कोई पीछे...कुछ ऐसा है द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, 12 दिन के कलेक्शन के बाद तू झूठी मैं मक्कार ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 92.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया. जबकि दूसरे शुक्रवार को गिरावट दर्ज की. लेकिन फिर फिल्म ने नई रिलीज फिल्मों के बावजूद दूसरे शनिवार को 74% के करीब बड़ी छलांग लगाई. दूसरे शुक्रवार को 3.40 करोड़ की कमाई के बाद शनिवार को फिल्म ने 6.03 करोड़ की कमाई की थी.
#Exclusive: Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Starrer Tu Jhoothi Main Makkaar Jumps Again By 25% On 2nd Sunday With 17.25 Cr Nett 2nd Weekend, Numbers Inside!
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 19, 2023
Link: https://t.co/05XYkmw4Bg#RanbirKapoor#ShraddhaKapoor#TJMM#TuJhoothiMainMakkaar#BoxOffice@LuvFilms@TSeriespic.twitter.com/YPdiWD9Xie
रिलीज के बाद दूसरे रविवार को 25% की छलांग लगाते हुए 7.60-7.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे वीकेंड की कुल कमाई जहां 17.10 करोड़ का नेट हुई. जबकि 12 दिनों में 109.60 -109.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. हालांकि देखना होगा कि क्या तीसरे हफ्ते भी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
बता दें, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की ज्विगाटो और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रिलीज हुई है. इसके अलावा साउथ और हॉलीवुड फिल्में भी हैं. हालांकि तू झूठी मैं मक्कार का कलेक्शन दो बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रहा है.