
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार 23 मार्च को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में रिवील किया गया. जैसी कि उम्मीद थी ट्रेलर बहुत सारे एंटरटेनमेंट और हाई प्वाइंट्स से भरा हुआ है. हालांकि यह बहुत ही अन प्रेडिक्टेबल नोट पर खत्म होता है. इसमें रश्मिका के क्लासिक गाने 'लग जा गले' गाते हुए शॉट्स हैं और इसमें सलमान बदमाशों से लड़ते हुए दिखाई देते हैं.
कई लोगों को ऐसा लगा कि रश्मिका मंदाना ने खुद ये गाना गाया है लेकिन असल बात ये नहीं है. पता चला है कि रश्मिका पर फिट किया गया ये गाना असल में सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने गाया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब यूलिया ने सलमान की किसी फिल्म के लिए गाना हो. इससे पहले यूलिया ने राधे- यौर मोस्ट वांटेड भाई के लिए सीटी मार और जूम जूम गाने गाए हैं. इसके अलावा रेस-3 के लिए सेल्फिश और पार्टी चले ऑन भी गा चुकी हैं.
सलमान खान ने खुलासा किया कि उनके मुताबिक रश्मिका का ‘लग जा गले' वाला हिस्सा ट्रेलर का सबसे अच्छा हिस्सा है. उन्होंने कुछ लाइनें गुनगुनाईं और मीडिया के लोगों को उनके साथ गाने के लिए कहा. जैसा कि उम्मीद थी यह एक शानदार पल था जो इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गया. लॉन्च में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टप ए आर मुरुगादॉस भी मौजूद थे. सिकंदर ईद के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ईद का त्यौहार सोमवार, 31 मार्च को मनाया जाएगा जबकि फिल्म रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं