विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

त्रिशला दत्त ने पापा संजय दत्त को किया बर्थडे विश, लिखा- भगवान आपको अच्छी सेहत और खुशियां दे...

संजय दत्त (Sanjay Dutt) को उनकी बिटिया त्रिशला दत्त (Trishala Dutt) ने बहुत ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है और पापा की बहुत ही डैशिंग फोटो भी शेयर की है.

त्रिशला दत्त ने पापा संजय दत्त को किया बर्थडे विश, लिखा- भगवान आपको अच्छी सेहत और खुशियां दे...
संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशला ने यूं किया विश
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
61 साल के हो गए हैंं संजय दत्त
बेटी त्रिशला ने यूं किया बर्थडे विश
पापा की डैशिंग फोटो भी की शेयर
नई दिल्ली:

संजय दत्त का आज जन्मदिन (Happy Birthday Sanjay Dutt) है और वे 61 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी अगली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)' में उनके अधीरा (Adhira) के लुक को रिलीज कर दिया गया है. इसमें वह बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने इस खतरनाक अंदाज को पेश करने के लिए अपने जन्मदिन का दिन चुना लेकिन उनकी बिटिया त्रिशला दत्त (Trishala Dutt) ने उन्हें बहुत ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है और पापा की बहुत ही डैशिंग फोटो भी शेयर की है.

KGF Chapter 2 में संजय दत्त का 'अधीरा' का लुक हुआ रिलीज, 'कांचा चीना' से भी लग रहे ज्यादा खतरनाक

f2kr64mo

त्रिशला दत्त (Trishala Dutt) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt Birthday) के जन्मदिन पर शेयर की फोटो

श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के लिए मांगा इंसाफ, बोलीं- अगर सच मायने नहीं रखता तो...

त्रिशला दत्त (Trishala Dutt) ने पापा संजय दत्त को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा ड्यूक्स...भगवान आपको लंबी, खुशियों भरी और सेहत भरी लाइफ दे. मैं आपके ढेर सारा प्यार करती हूं, करती रहूंगी और यह किसी भी सीमा से परे है. चीयर्स पॉप्स...थोड़ी देर में ही फेसटाइम करती हूं. आपका दिन बेहद खूबसूरत रहे.' इस तरह त्रिशला दत्त ने पापा को यह प्यारा सा मैसेज लिखा है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ऐश्वर्या राय ने कोरोना को मात देने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, हाथ जोड़कर कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए, देखें Tweet

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'पानीपत' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी, और 'केजीएफ चैप्टर 2' उनकी अगली फिल्म है. केजीएफ का पहला पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था. जन्मदिन पर यह एक बेहतरीन तोहफा है और संजू बाबा के लिए उनकी बिटिया का यह मैसेज उनके दिन को बनाने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: