फिल्मों में हॉरर जॉनर को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. समय-समय पर हॉरर फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज होती रही हैं. भारतीय सिनेमा में भी हॉरर फिल्मों का काफी चलन रहा है. बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर फिल्में रही हैं जो अपने दौर में खूब पसंद की गईं. दिलचस्प यह कि इन फिल्मों के अंत बहुत ही चौंकाने वाले थे. इन फिल्मों में महल (1949), बीस साल बाद (1962), वो कौन थी (1964), भूत बंगला (1965) और गुमनाम (1965) के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं क्या थी इन हॉरर फिल्मों कहानी और कौन थे एक्टर.
1. महल (Mahal)
1949 में रिलीज हुई इस फिल्म को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अशोक कुमार, मधुबाला, एम. कुमार और विजयलक्ष्मी लीड रोल में थे. 'आएगा आने वाला' फिल्म का फेमस गाना था.
2. बीस साल बाद (Bees Saal Baad)
1962 में रिलीज हुई बीस साल बाद को बीरेन नाग ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विश्वजीत, वहीदा रहमान, मनमोहन कृष्ण और मदन पुरी लीड रोल में थे. फिल्म का गाना कही दीप जले कही दिल खूब लोकप्रिय हुआ था.
3. वो कौन थी? (Woh Kaun Thi?)
1964 की इस हॉरर फिल्म को राज खोसला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज कुमार, साधना और के एन सिंह लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी एक तूफानी रात की है. डॉक्टर को सड़क पर एक महिला मिलती है और उसके बाद शुरू होती है मिस्ट्री.
4, भूत बंगला (Bhoot Bungla)
1965 की इस फिल्म को महमूद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में महमूद, तनूजा और नासिर हुसैन लीड रोल में नजर आए थे. यह कहानी एक घर की है जिसमें भूतों का डेरा है.
5. गुमनाम (Gumnaam)
1965 की इस फिल्म को राजा नवाठे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नंदा, मनोज कुार, प्राण और हेलन लीड रोल में दिखे थे. यह कहानी आठ लोगों के एक द्वीप पर फंसने और फिर एक-एक कर कत्ल होने को लेकर है.
VIDEO: मुंबई की बारिश के बीच मलाइका अरोड़ा का दिखा स्टाइलिश लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं