विज्ञापन

8000 फीट पर एक्शन करते दिखेंगे टॉम क्रूज, मिशन: इम्पॉसिबल इस बार कर देगी रोंगटे खड़े

एक्शन फिल्में तो बहुत हैं, ब्लॉकबस्टर्स भी कई हैं, लेकिन मिशन: इम्पॉसिबल अपनी ही एक अलग पहचान रखता है. सालों से, इस फ्रेंचाइज़ी ने हाई-ऑक्टेन थ्रिलर का बेंचमार्क सेट किया है

8000 फीट पर एक्शन करते दिखेंगे टॉम क्रूज, मिशन: इम्पॉसिबल इस बार कर देगी रोंगटे खड़े
8000 फीट पर एक्शन करते दिखेंगे टॉम क्रूज
नई दिल्ली:

एक्शन फिल्में तो बहुत हैं, ब्लॉकबस्टर्स भी कई हैं, लेकिन मिशन: इम्पॉसिबल अपनी ही एक अलग पहचान रखता है. सालों से, इस फ्रेंचाइज़ी ने हाई-ऑक्टेन थ्रिलर का बेंचमार्क सेट किया है, जहां हर फिल्म पिछली से ज्यादा धमाकेदार साबित होती है. और अब, मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग के साथ, दर्शक देखने वाले हैं इस सीरीज़ का सबसे बड़ा, सबसे खतरनाक और सबसे रोमांचक अध्याय इस बार सब कुछ दांव पर है, और एक्शन ऐसा जो आपने पहले कभी नहीं देखा!

हर फिल्म के साथ, टॉम क्रूज़ ने एक्शन सिनेमा की सीमाओं को तोड़ा है चाहे वो हवा में उड़ते प्लेन से लटकना हो, बुर्ज खलीफ़ा पर चढ़ाई करना हो या फिर ग्रैविटी को मात देने वाले मोटरसाइकिल स्टंट्स. द फ़ाइनल रेकनिंग में क्रूज़ एक बार फिर अपनी हदें पार करने वाले हैं. इस बार दो बड़े स्टंट्स सुर्खियों में हैं, एक अंडरवॉटर सीक्वेंस और एक बाइप्लेन सीक्वेंस, जिसमें वो 8000 फीट की ऊंचाई पर उल्टे उड़ते हुए बाइप्लेन के पंखों से लटकते नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि ये अंडरवॉटर सीक्वेंस फ्रेंचाइज़ी का सबसे अनोखा सीन होगा, जिसे क्रूज़ ने सालों की मेहनत के बाद अंजाम दिया है.

तो आखिर ये मिशन इतना खास क्यों है?
क्योंकि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक लेजेंडरी फ्रेंचाइज़ी का आखिरी अध्याय है एक्शन सिनेमा के लिए एक ट्रिब्यूट और निडर कहानी कहने का जश्न. जिन्होंने सालों से एथन हंट की रोमांचक यात्राओं का सफर देखा है, उनके लिए ये एक ग्रैंड फिनाले से कम नहीं. और जो इस सफर में नए हैं, उनके लिए इससे बेहतर शुरुआत और कोई नहीं हो सकती. मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग एक इवेंट है. और इसे मिस करना कोई ऑप्शन नहीं!

टॉम क्रूज़ का ये आखिरी धमाका मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग 17 मई 2025, शनिवार को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रहा है हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगु में, सिर्फ 4Dx और IMAX में. तैयार हो जाइए एक आखिरी बार सबसे बड़े एडवेंचर को महसूस करने के लिए!


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com